Advertisement

मुस्लिम बच्चों को कुरान पढ़ाती है ये हिंदू लड़की...

हिंदू और मुस्लिम संप्रदाय को लेकर अक्सर ही राजनीतिक चालें चली जाती हैं लेकिन इनसे ऊपर उठकर भी कई बार इंसानियत प्यार और सौहार्द की मिसाल बन जाती है...

मंदिर परिसर में हर शाम क्लास लगती है. मंदिर परिसर में हर शाम क्लास लगती है.
वन्‍दना यादव
  • आगरा ,
  • 06 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

राजनीतिक फायदे के लिए धर्म का खेल खेलने वालों लागों के लिए ये बात हैरान कर देने वाली हो सकती है. उत्तर प्रदेश आगरा की दो बहनों ने प्रेम और सौहार्द बढ़ाने की दिशा में एक कदम बढ़ाया है. आगरा के संजय नगर के एक मंदिर के परिसर में खुले आसमां के नीचे हर शाम एक क्लास लगती है. हिंदू लड़की पूजा इस क्लास में करीब 35 बच्चों को कुरान की तालीम देती है.

Advertisement

मंदिर परिसर में हर शाम लगती है क्लास
पूजा ने 12th तक की पढ़ाई की है और अरबी भाषा के कठिन शब्दों को सही लहजे में पढ़ने वाली पूजा मुफ्त इन बच्चों को पढ़ाती है. पूजा के पास तालीम लेने आने वाले ज्यादातर बच्चे गरीब परिवार से हैं. पूजा ने बताया कि उसे बच्चों को पढ़ाने की प्रेरणा संगीता बेगम नाम की महिला से मिली थी. कुछ निजी दिक्कतों की वजह से संगीता बेगम को बच्चों की क्लास लेना छोड़ना पड़ा. गंगा जमुनी तहजीब में विश्वास रखने वाली संगीता बेगम ने पूजा से आग्रह किया कि वो बच्चों को पढ़ाना जारी रखे.

दूसरों को बांटने से और बढ़ता है ज्ञान
पूजा के मुताबिक संगीता बेगम ने उसे इसलाम का अहम सिद्धांत समझाया. इसके मुताबिक शिक्षा हासिल करने की कोई अहमियत नहीं अगर आप इसे दूसरों को बांटते नहीं हैं, वो भी बदले में बिना कुछ प्राप्त किए. पहले पूजा अपने घर में ही उन्हें पढ़ाती थी लेकिन बच्चों की संख्या बढ़ने की वजह से पूजा ने मंदिर परिसर को स्कूल बना दिया.

Advertisement

मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
पूजा की बहन नंदिनी हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएट है और वो बच्चों को हिंदी पढ़ाने के साथ गीता का ज्ञान भी देती है. संजय नगर की जिस कृपाल कॉलोनी की मलीन बस्ती में पूजा और नंदिनी पढ़ाती हैं, वहां हिंदू और मुसलमानों की मिलीजुली आबादी है. पूजा और नंदिनी, दोनों का बच्चों को पढ़ाने का ये उत्साह देखकर उनकी मां रानी भी बहुत खुश हैं. रानी का कहना है, 'शिक्षा बांटने से पवित्र काम कोई और नहीं हो सकता, इसलिए दोनों बेटियों पर मुझे गर्व है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement