Advertisement

कभी 15 KG मछली-कभी 45 अंडे, युवक ने एक बार में इतना खाने का किया दावा

एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसका दावा है कि वह 12 से 15 KG तक की मछली अकेले ही खा जाता है. उसके खाना खाने का अंदाज भी जुदा है और वह जो खाना खाता है, उसे पकाया भी अलग तरीके से जाता है. एक वीडियो में शख्स 45 अंडों के साथ दर्जन भर रोटियां और चावल भी खाते दिखता है.

अनोखे अंदाज में खाना खाता है ये शख्स (Pic- YouTube/The GREAT Foodie) अनोखे अंदाज में खाना खाता है ये शख्स (Pic- YouTube/The GREAT Foodie)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

यूट्यूब पर कई फूड ब्लॉगर हैं. वे अपने-अपने तरीके से खाने-पीने की चीजें एक्सप्लोर करते हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसे फूड ब्लॉगर से मिलाने जा रहे हैं जिसके खाना बनाने और फिर उसे खाने का अंदाज बेहद जुदा है.

युवक का दावा है कि वह 12 से 15 KG तक की मछली अकेले ही खा जाता है. उसके यूट्यूब चैनल पर ऐसे तमाम वीडियोज मौजूद हैं जिनमें वह नॉनवेज फूड एन्जॉय करता दिखाई देता है. हालांकि, आज तक युवक के दावे की पुष्टि नहीं करता है.

Advertisement

यह युवक, बांग्लादेशी यूट्यूब चैनल The GREAT Foodie पर वीडियो पोस्ट करता है. इस चैनल के 1 लाख 50 हजार से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. 2021 में बने इस चैनल को अब तक 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

चैनल पर कई वीडियो ऐसे हैं जिन्हें एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हाल ही में अपलोड किए एक वीडियो में यूट्यूबर 16 लीटर दूध पीने का दावा करता है. इसके साथ 150 टोस्ट बिस्किट भी खाता दिखता है. 

एक अन्य वीडियो में युवक दावा करता है कि वह 15 किलो मछली अकेले खा गया. बता दें कि चैनल पर खाना बनाने का वीडियो भी पोस्ट किया जाता है और फिर उसे देसी अंदाज में परोसा जाता है. 

उनके यूट्यूब वीडियोज पर हजारों की संख्या में लोग कमेंट करते हैं. एक शख्स ने लिखा- खाने-पीने का शौकीन. एक अन्य शख्स ने कहा- इतना खाना हजम कैसे करते हैं.

Advertisement

एक यूजर ने युवक की सेहत को लेकर चिंता भी व्यक्त की. उसने लिखा- मैं एक मेडिकल छात्र हूं. इतना ज्यादा मीट खाने से आप बीमार भी पड़ सकते हैं. आपको फैट कम करना चाहिए और व्यायाम करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement