Advertisement

इस लड़की ने 2 महीने पहले लिखा था- Alia Bhatt हैं प्रेग्नेंट, हुई थी BAN

एक यूजर ने अप्रैल महीने में ही आलिया की प्रेग्नेंसी का दावा किया था. उन्होंने तब कहा था कि यह जानकारी आलिया के असिस्टेंट की वजह से बाहर आई है. तब इसे झूठ करार देते हुए यूजर को बैन कर दिया गया था. लेकिन अब आलिया की प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद यूजर पर से बैन हटा दिया गया है. इसके बाद यूजर ने कहा- मुझे सोर्स पर पूरा भरोसा था.

अप्रैल महीने में ही एक यूजर ने आलिया की प्रेग्नेंसी का किया था दावा अप्रैल महीने में ही एक यूजर ने आलिया की प्रेग्नेंसी का किया था दावा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • महिला के दावे को बताया गया था फेक
  • आलिया के ऐलान के बाद हटा महिला पर से बैन

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने शादी के 2 महीने बाद ही एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर देकर फैन्स को चौंका दिया. लेकिन अगर कोई कहे कि इस बात की जानकारी एक महिला को 2 महीने पहले से ही थी तो? अप्रैल महीने में ही आलिया की प्रेग्नेंसी के बारे में एक महिला ने Reddit पर लिखा था. तब उसकी बातों को फेक बताकर उसे Reddit ग्रुप से बैन कर दिया था. 

Advertisement

महिला को तब BollyBlindsNGossip sub-Reddit ने बैन किया था. हालांकि, वह अब वापस आ गई हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स चाहते हैं उन्हें सम्मानित किया जाए.

बता दें कि BollyBlindsNGossip ने अप्रैल में एक पोस्ट किया था. इस पर newbee_forfun नाम के एक Reddit यूजर ने कहा था- मिस भट्ट साफ तौर पर प्रेग्नेंट हैं. इस खबर का सोर्स एक असिस्टेंट है जो कि उनका फ्रेंड/मेकअप आर्टिस्ट है. यूजर के इस दावे को लोगों ने तब गॉसिप करार दिया था.

फैंस ने महिला यूजर की बात पर तब विश्वास नहीं किया था और लोग एक्ट्रेस को डिफेंड करने लगे थे. एक यूजर ने लिखा था- तो आलिया ने एक मेकअप आर्टिस्ट को बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं? और उन्होंने ये फैसला किया कि इतनी पर्सनल जानकारी वह तुम्हें देंगे.

जवाब में newbee_forfun ने कहा था- आर्टिस्ट ने कुछ सुन लिया और उसने इसके बारे में दूसरे लोगों को बताया. यह गॉसिप सब्जेक्ट है. मैंने वह बात यहां बता दी. एन्जॉय. अनुमान लगाते रहो, और मेरी तरफ से गुड बाय. इस जानकारी को BollyBlindsNGossip के मॉडरेटर्स ने फेक मार्क कर दिया था और उन्हें बैन कर दिया गया था. उनका पोस्ट भी डिलीट कर दिया गया था.

Advertisement

हालांकि, जब एक्ट्रेस ने खुद प्रेग्नेंसी का ऐलान किया तो महिला यूजर पर से बैन हटा दिया गया. जिसके बाद लोग महिला के सपोर्ट मे आ गए. एक यूजर ने लिखा कि महिला को अवॉर्ड मिलना चाहिए.

वहीं, बैन हटने के बाद महिला यूजर ने लिखा- हेलो दोस्तों, मुझ पर से बैन हटा लिया गया है. मुझे क्रेडिट देने के लिए धन्यवाद. और हां, मैं समझ सकती हूं कि तब यह काल्पनिक लग रहा था. लेकिन मुझे सोर्स पर भरोसा था.

बता दें कि, 14 अप्रैल को आलिया और रणबीर की शादी हुई थी. 27 जून को आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के साथ अपना एक फोटो पोस्ट किया था. उसमें आलिया भट्ट हॉस्पिटल बेड पर लेटी थीं और पति रणबीर कपूर उनके बगल में बैठे थे. फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था- हमारा बच्चा... जल्द आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement