Advertisement

फैमिली संग हजारों कर्मचारी मुफ्त में पार्टी करने गए, बॉस ने जेब से दिए लाखों!

बॉस ने हाल ही में अपनी कंपनी के करीब 10 हजार कर्मचारियों और उनके परिजनों को तीन दिन की ट्रिप स्पॉन्सर की और इस ट्रिप का पूरा खर्च खुद उठाया. कर्मचारी अपनी फैमिली के साथ Walt Disney World ट्रिप पर गए थे और हवाई जहाज से लेकर होटल तक के सारे खर्च बॉस ने दिए.  

अरबपति बिजनेसमैन ने कर्मचारियों की पार्टी का खर्च उठाया (Ken Griffin/Getty) अरबपति बिजनेसमैन ने कर्मचारियों की पार्टी का खर्च उठाया (Ken Griffin/Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

एक अरबपति बिजनेसमैन ने अपने हजारों कर्मचारियों की पार्टी का खर्च खुद उठाया. उन्होंने खुद की जेब से पैसे खर्चकर कर्मचारियों को डिज्नी वर्ल्ड की सैर करवाई. कर्मचारियों के जाने-आने, रहने, खाने सबका पैसा अपनी जेब से दिया. बॉस की इस दरियादिली से कर्मचारी गदगद हैं.   

इस अमेरिकी बिजनेसमैन का नाम केन ग्रिफ़िन (Ken Griffin) है. फ्लोरिडा के रहने वाले 54 साल के ग्रिफ़िन Citadel & Citadel Securities के मालिक हैं. उनकी नेट वर्थ 2600 अरब रुपये के करीब है. उन्होंने हाल ही में अपनी कंपनी के करीब 10 हजार कर्मचारियों और उनके परिजनों को तीन दिन की ट्रिप स्पॉन्सर की और इस ट्रिप का पूरा खर्च खुद ही उठाया. 

Advertisement

nypost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर कर्मचारी अपनी फैमिली के साथ Walt Disney World ट्रिप पर गए थे. इस दौरान हवाई जहाज से लेकर होटल तक के सारे खर्च ग्रिफ़िन ने उठाए.  

Disney World (Pic- AP)

Citadel के प्रवक्ता ने कहा कि ग्रिफ़िन ने न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन, पेरिस, ज्यूरिख और अन्य शहरों से ली गई फ्लाइट के टिकट का पैसा दिया. उन्होंने होटल, थीम पार्क के टिकट और खाने से ​​लेकर पार्किंग के लिए भी भुगतान किया. इसके अलावा, ग्रिफ़िन ने अपने कर्मचारियों को एक म्यूजिक प्रोग्राम में भी शिरकत करने की सुविधा मुहैया करवाई. 

बताया गया कि 2020 में कंपनी की ओर से दी जाने वाली पार्टी कोरोना के कारण रद्द हो गई थी. लेकिन अब जब पार्टी दी गई तो इतनी भव्य दी गई कि लोगों की आंखें फटी रह गईं. केन ग्रिफिन के बारे में बताया गया कि उन्होंने अपने जीवनकाल में काफी पैसा डोनेट किया है. जिसमें अधिकांश कला, शिक्षा और मेडिकल क्षेत्र शामिल हैं. उन्होंने अब तक करीब 100 अरब रुपये दान में दिए हैं. 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement