Advertisement

246 रुपये लगाकर एक ही परिवार के 3 लोगों ने कैसे कमाए 41-41 लाख?

किस्मत ने ऐसा साथ दिया कि एक परिवार के तीन सदस्यों ने 82-82 रुपए का इंवेस्टमेंट कर 41-41 लाख रुपए कमा लिए. दरअसल, परिवार के तीनों सदस्यों ने एक ही शराब की दुकान से लॉटरी की टिकट खरीदी थी. उन तीनों अलग-अलग समय में दुकान पर गए थे और सेम ही डिजिट के नंबर्स खरीदे थे.

82-82 रुपए का टिकट खरीद करोड़पति बना परिवार (Credit-Pixabay) 82-82 रुपए का टिकट खरीद करोड़पति बना परिवार (Credit-Pixabay)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

एक ही परिवार के तीन सदस्यों को एक ही दिन अचानक 41-41 लाख रुपए मिल गए. यानी एक साथ घर में 1.23 करोड़ रुपए आ गए. परिवार के तीनों सदस्य ने लॉटरी का टिकट खरीदा था. उन लोगों ने सेम डिजिट्स के अलग-अलग कॉम्बिनेशन का नंबर चूज किया था.

मामला अमेरिका के मैरीलैंड का है. सबसे पहले 61 साल के एक पिता ने 82 रुपए ($1) का एक टिकट खरीदा. 13 अक्टूबर को उन्होंने यह टिकट कैरोल काउंटी के हैम्पस्टेड शराब की दुकान से खरीदा था. मैरीलैंड लॉटरी के मुताबिक, उन्होंने यह टिकट पिक 5 इवनिंग ड्रा कंटेस्ट के लिए खरीदा था.

Advertisement

पिता के बाद 28 साल की बेटी ने भी उसी दुकान से उसी ड्रा के लिए एक टिकट खरीद लिया. इसके बाद 31 साल का बेटा भी शराब की दुकान पर टिकट लेने पहुंचा. उन्होंने भी सेम डिजिट्स के नंबर लिए.

परिवार के तीनों सदस्यों ने 5-3-8-3-4 डिजिट के नंबर कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया था. 13 अक्टूबर के इस लॉटरी का रिजल्ट परिवार के तीनों सदस्यों के पक्ष में आ गया. सभी ने करीब 41-41 लाख रुपए ($50,000) जीत लिए.

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार के तीन सदस्यों में से एक ने फैसला किया है कि लॉटरी के पैसों से वह घर खरीदेंगे. जबकि बाकि दो सदस्यों ने लॉटरी के पैसों को इंवेस्ट करने का प्लान बनाया है.

बता दें कि लॉटरी में जीत के अजीबोगरीब किस्से दुनियाभर से आते रहते हैं. हाल ही में एक शख्स ने लॉटरी से 13 महीने के अंतराल पर करीब 6-6 करोड़ रुपए जीत लिए थे.

Advertisement

कनाडा के रहनेवाले एंटोनी बेनी अगस्त 2021 में पहली बार 6 करोड़ रुपए का इनाम जीत सुर्खियों में आए थे. और फिर अब इसी महीने के शुरुआत में वह दूसरी बार लॉटरी जीत गए हैं.

इस बड़ी जीत के बाद लोकल मीडिया से बातचीत में एंटोनी ने कहा- मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. दूसरी बार की जीत पहले वाली से ज्यादा शॉकिंग थी. मैंने जब लॉटरी जीतने की जानकारी पत्नी को दी तो वह बहुत खुश हुई.

एंटोनी ने यह भी बताया कि वह जीती हुई रकम के साथ क्या करने वाले हैं. उन्होंने कहा- मैं फैमिली की अगली पीढ़ी के लिए एक आरामदायक सेटअप तैयार करना चाहता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement