Advertisement

अजब-गजब! कबाड़ से कमाई... लड़की ने बताया कैसे आराम से निकल जाते हैं सारे खर्च?

एक लड़की ने पैसे कमाने का अनोखा रास्ता निकाला है. उसका दावा है कि उसने पड़ोसियों के घर के कचरे में से खास चीजों को ढूंढा और उन्हें बेचकर लगभग 82 हजार रुपये भी कमा लिए हैं. इतना ही नहीं बल्कि लड़की ने लोगों को भी इसी तरह से पैसे कमाने का आइडिया दे डाला.

फोटो क्रेडिट: टिकटॉक फोटो क्रेडिट: टिकटॉक
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

आसानी से या बिना काम किए पैसे कमाने की बात हो तो लोग नए - नए रास्ते निकाल ही लेते हैं. कई लोग घर के कबाड़ से भी पैसा कमा लेते हैं लेकिन एक महिला ने तो हद ही कर दी. महिला का दावा है कि वह पड़ोसियों के घर के कबाड़ से पैसे कमा रही है. कमाल है कि महिला ने इससे 82 हजार रुपये भी कमा लिए हैं.

Advertisement

टिकटॉक यूजर @girlwithapowerdrill ने बताया कि दो साल पहले उसे अपने पड़ोसियों के घर के कचरे का फायदा उठाने का ख्याल आया. लड़की को कचरे में ऐसी ऐसी चीजें मिलीं जो काफी काम की थीं.

अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, @girlwithapowerdrill ने खुलासा किया - साल में दो बार, मेरे शहर के अलग-अलग मोहल्लों में एक ऐसा दिन होता है जिसे वे बल्क ट्रैश रिमूवल डे कहते हैं। इस दौरान लोग घर के कबाड़ को फेंक देते हैं। दो साल पहले, मैंने दूसरे लोगों के कचरे से करीब £800 (82 हजार रुपये ) कमाए थे। एक बार फिर मैंने ये काम शुरू कर दिया है.

उसने अपने फॉलोअर्स से कहा- "आप यकीन नहीं करेंगे कि मैंने पड़ोसियों के कूड़ेदान में क्या पाया. पहले घंटे में मुझे मिड सेंचुरा का लैंप मिला और फिर एक विकर बेडरूम फर्नीचर सेट मिला।"
@girlwithapowerdrill ने बताया कि फर्नीचर सेट से उसने  £240 (लगभग 24 हजार) कमाए थे। उसने कहा: "आप सोच भी नहीं सकते कि मैं इसे पाकर कितनी एक्साइटेड थी. इसके अलावा मुझे एक बेबी स्ट्रोलर , 6 फूड टेबल , मोजेक टेबल, लड़की की कॉफी टेबल, ड्रेसर, टीवी स्टैंड जैसी बेहतरीन चीजें कचरे में मिलीं. मैंने इन चीजों से खूब पैसे कमाए.

Advertisement

@girlwithapowerdrill ने कहा- "मुझे लेदर की 4 ऑफिस चेयर मिलीं। £200 (20 हजार) कमाए. इस हर चेयर से मैंने 20 हजार कमाए. लड़की ने अपने टिकटॉक फॉलोअर्स को पैसे कमाने के लिए ऐसे रास्ते अपनाने की सलाह भी दे डाली. उसने कहा- हम सबको मुफ्त का पैसा बड़ा अच्छा लगता है. आप लोग इंटरनेट पर कचरे का पिकअप डे देख सकते हैं. क्योंकि मैंने तो इस काम से अपने बड़े सारे बिल भर लिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement