Advertisement

'साल 2671 से आए Time Traveller' का दावा, यहां मिलेगा उम्र बढ़ाने वाला फल और...

खुद को साल 2671 से आया Time traveller बताने वाले एक शख्स ने एक बार फिर हैरान करने वाले दावे किए हैं. उसने कहा है कि इस साल के अंत तक वैज्ञानिकों को एक ऐसा फल मिलेगा जो कि इंसानी शरीर के बूढे होनो को रोक सकेगा और लोगों की आयु बहुत लंबी होगी.

फोटो-  tiktok@theradianttimetraveller फोटो- tiktok@theradianttimetraveller
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

Time Travel यानी समय यात्रा एक ऐसी चीज है जिसके बारे में लोगों को जितनी कम जानकारी है उतना ही ज्यादा वे उसके बारे में जानना चाहते हैं. इसके अलावा टाइम ट्रैवल के कई किस्से और दावे प्रचलित हैं. हाल में खुद को टाइम ट्रैवल बताने वाले एक शख्स ने अनोखे दावे करके लोगों को हैरान कर दिया है.

टिकटॉक पर @theradianttimetraveller नाम से  Eno Alaric नाम का शख्स खुद के साल 2671 से आने का दावा करता है. वह कई वीडियोज के जरिए लोगों को कथित रूप से भविष्य में होने वाली घटनाएं बताकर ध्यान खींच रहा हैं. उसका हालिया दावा अगर सच होता है तो मानो दुनिया ही बदल जाएगी. दरअसल, उसने कहा है कि इस साल के अंत तक वैज्ञानिकों को एक ऐसा फल मिलेगा जो कि इंसानी शरीर के बूढे होनो को रोक सकेगा और लोगों की आयु बहुत लंबी होगी.

Advertisement

'2024 होगी इतिहास का सबसे अजीब साल'

वीडियो में उसने बताया: 'अगले 6 महीनों में आने वाली इन 5 प्रमुख घटनाओं को याद रखें, 2024 इतिहास के सबसे अजीब सालों में से एक है.

उसने कहा- 22 नवंबर, 2023: जेनेटिक इंजीनियरिंग को पब्लिक कर दिया जाएगा, जिससे आप अपने बच्चे को 'कस्टमाइज' कर सकते हैं.इसका मतलब यह भी है कि सभी जेनेटिक डिफेक्ट ठीक हो होंगे और अधिकतर लोग एक जैसे दिखेंगे.

फोटो- tiktok@theradianttimetraveller

'मिलेगा आयु बढ़ाने वाला फल'

अलगे दावों में उसने कहा- 28 दिसंबर, 2023: वैज्ञानिक अंडरग्राउंड एक नया फल खोजेंग जो उम्र बढ़ने को धीमा कर देगा.इसे एस्ट्रम कहा जाता है, यह आपके जीवनकाल को 200 साल तक बढ़ा देता है, और आप उनमें से केवल 5 ही खा सकते हैं. इसके बाद 9 फरवरी, 2024: एक गेंद जिसे 'टाइम स्फीयर'  कहा जाता है, वह गीज़ा के महान पिरामिड के शीर्ष पर दिखाई देगी. इसे जो भी छुएगा वह अतीत, भविष्य और अन्य  टाइमलाइंस को देख सकेगा. और फिर मार्च 16, 2024: एक बहुत प्रसिद्ध सेलिब्रिटी खुलासा करेगा कि उसेने अपने निधन की झूठी कहानी गढ़ी थी.उम्मीद है कि यह आप सभी को साबित कर देगा कि मैं वास्तव में एक असली समय यात्री हूं." 

Advertisement

'47 आ रहे हैं'

हालांकि आखिर में उसने एक अजीब सा दावा करते हुए कहा कि "47 आ रहे हैं" - हालांकि यह निश्चित नहीं है कि ये क्या है.टिकटॉक यूजर्स ने इस वीडियो पर ढेरों कमेंट किए. किसी ने उसे खास फल को हासिल करने की इच्छा जताई तो किसी ने कहा- कितना मजा आए अगर ये सब बिल्कुल सच हो. वहीं कुछ लोगों ने कहा- लेकिन तुम्हारी इससे पहले की भविष्यवाणी तो सच हुई नहीं थी. बता दें कि इसी समय यात्री ने कुछ समय पहले भी भविष्यवाणियां की थीं जो असल में सच नहीं हुईं.
 
कई लोग बता रहे फर्जी 

टिकटॉक के यूजर्स इस कथित टाइम ट्रैवलर के वीडियो को लेकर दो धड़ों में बंट गए हैं. कुछ को इस भरोसा हो रहा है तो कुछ इसे फर्जी बता रहे हैं. एक ने लिखा- "शेयर करने के लिए धन्यवाद. मुझे विश्वास है कि आप दोस्त हैं." एक अन्य ने कमेंट किया "हद है इस आदमी की और उन लोगों की जो इस पर विश्वास कर रहे हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement