Advertisement

साल 2045 से आए Time Traveller ने किया लाई डिटेक्टर टेस्ट, बताया कब आएंगे Aliens

Time Traveller Chilling Claims: एक वीडियो शेयर करते हुए शख्स ने कहा कि हम पांच साल से भी कम वक्त में एलियंस के आने की उम्मीद कर सकते हैं. उसने कई और चौंकाने वाले दावे भी किए हैं.

शख्स ने खुद को टाइम ट्रैवलर बताते हुए कई दावे किए (तस्वीर- यूट्यूब) शख्स ने खुद को टाइम ट्रैवलर बताते हुए कई दावे किए (तस्वीर- यूट्यूब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

खुद को टाइम ट्रैवलर कहने वाले एक शख्स ने बताया कि कब इंसानों की मुलाकात एलियंस से होगी. इसका नाम एडम आर्कन है. उन्होंने दावा किया है कि वो साल 2045 से आए हैं. इसके साथ ही उन्होंने आने वाले वक्त के लिए कई चौंकाने वाली भविष्यवाणी की हैं. जिसमें एलियंस से होने वाली इंसानों की मुलाकात भी शामिल है. एक वीडियो को टिकटॉक पर शेयर करते हुए आर्कन ने कहा कि हम पांच साल से भी कम वक्त में एलियंस के आने की उम्मीद कर सकते हैं.  

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, 'ये सच है कि एलियंस 2028 में धरती पर आए थे. यहां तक कि हम एलियंस की मौजूदगी के बारे में 2028 से पहले से ही जानते थे लेकिन 2028 तक यह पब्लिक की नजर में नहीं आया था.' उन्होंने कहा कि 2030 से दुनिया पर एक ही कानून के तहत शासन होगा. दुनिया के सभी देश एक सुपर-नेशन में बदल जाएंगे. खुद को टाइम ट्रैवलर बताने वाले शख्स ने लाइ डिटेक्टर टेस्ट भी किया. ये साबित करने के लिए वो जो कुछ भी कह रहा है सच है. कैंसिलेबल पॉडकास्ट पर बोलते हुए, होस्ट इब्राहिम अब्बास ने वीडियो को लेकर कहा, 'उसने झूठ नहीं बोला है.'

अब्बास ने कहा, 'उसने (एडम आर्कन) ने बहुत तेजी से जवाब दिए. इंटरव्यू लेने वाले ने उससे सवाले पूछे और वो आत्मविश्वास के साथ जवाब दे रहा था. उसका कोई झूठ पकड़ा नहीं गया.' हालांकि आर्कन के दावों को हर कोई ठीक नहीं बता रहा. उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने कहा, 'लाइ डिटेक्टर तभी काम करता है, जब शख्स को खुद से लगता है कि वो सच बोल रहा है.' 

Advertisement

एक अन्य शख्स ने कहा कि 2045 में एडम आर्कन वयस्क लग रहा है. यानी जिस वक्त में (साल 2023) वो आया है, उसमें उसका यंगर वर्जन भी रहता होगा. उससे कहो कि वो उसे ढूंढे और डीएनए टेस्ट कराए. ताकि ये साबित हो सके कि दोनों एक ही हैं. हालांकि टाइम ट्रैवल को लेकर ये ऐसा पहला दावा नहीं है. बल्कि इससे पहले भी कई दावे किए जा चुके हैं. मगर किसी भी दावे की कभी पुष्टि नहीं हो पाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement