Advertisement

'तुम्हारे डिंपल से बहुत प्यार है', प्यार में डूबे IAS कपल टीना-प्रदीप!

IAS टीना डाबी और उनके होने वाले पति IAS प्रदीप गवांडे सोशल मीडिया पर रोमांस करते दिख रहे हैं. दोनों एक-दूसरे की फोटो शेयर कर रहे हैं और एक-दूसरे के लिए रोमांटिक बातें लिख रहे हैं.

प्रदीप गवांडे के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखीं टीना डाबी (Credit-Tina Dabi Instagram) प्रदीप गवांडे के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखीं टीना डाबी (Credit-Tina Dabi Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • टीना ने प्रदीप से कहा- तुम्हारे डिंपल से बहुत प्यार है
  • इंस्टाग्राम पर रोमांस करते दिखे IAS कपल

IAS टीना डाबी और IAS प्रदीप गवांडे की शादी में अब कुछ ही हफ्तों का समय बचा है. इससे पहले वे दोनों सोशल मीडिया पर खुलम-खुला प्यार का इजहार करते दिख रहे हैं. इंस्टाग्राम स्टेट्स के जरिए दोनों एक-दूसरे के साथ बिताए गए पलों को शेयर कर रहे हैं.

साल 2015 की UPSC Topper टीना डाबी ने एक फोटो शेयर किया है. इसमें उनके साथ उनके होने वाले पति प्रदीप गवांडे भी दिखते हैं. वे दोनों लाल कपड़ों में हैं. और मुस्कुराते हुए एक-दूसरे को देख रहे हैं. फोटो को लेकर टीना ने लिखा है- ऑरेंज जूस और लेमनेड पीते हुए हम गर्मी का मुकाबला कर रहे हैं.

Advertisement

फोटो में टीना के हाथों में लेमनेड है. जबकि प्रदीप ऑरेंज जूस लिए दिखते हैं. वहीं प्रदीप ने भी एक फोटो शेयर किया है. इसमें टीना प्रदीप का गाल खींचते दिख रही हैं. इसे टीना डाबी ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टेट्स में शेयर किया. और लिखा- क्योंकि मुझे तुम्हारे डिंपल से बहुत प्यार है...

बता दें कि टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी 20 अप्रैल 2022 को होनी है. इसके बाद 22 अप्रैल को वेडिंग रिसेप्शन होगा. टीना डाबी की ये दूसरी शादी है. वो अपने से 13 साल बड़े IAS अफसर से विवाह के बंधन में बंधने जा रही हैं. प्रदीप और टीना राजस्थान में ही पोस्टेड हैं. प्रदीप पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के डायरेक्टर हैं. वहीं टीना वित्त विभाग (टैक्स) के संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर टीना काफी पॉपुलर हैं. वहां उनके 14 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं टीना के साथ रिश्ता जुड़ने के बाद इंस्टाग्राम पर प्रदीप के फॉलोअर्स भी काफी तेजी से बढ़े हैं. उन्हें अब 52 हजार से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement