Advertisement

इंजेक्शन से बचने के लिए शख्स ने निकाला ऐसा जुगाड़, नर्स का दिमाग चकराया!

जैसे ही नर्स ने इंजेक्शन लगाने के लिए उसके शरीर को छुआ तो उसे शक हुआ. क्योंकि उसकी स्किन काफी अलग लग रही थी. ऐसे में नर्स ने शख्स से कहा कि वो अपना पूरा हाथ दिखाए. मगर शख्स इसके लिए तैयार नहीं हुआ. वो उसी बांह में इंजेक्शन लगाने की जिद पर अड़ गया. 

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST
  • नहीं लगवाना चाहता था वैक्सीन का इंजेक्शन
  • नर्स ने पकड़ ली चोरी
  • खुलासा होने पर मचा बवाल

इटली (Italy) में एक 50 वर्षीय शख्स बिना कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाए वैक्सीनेट होने का सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) हासिल करना चाहता था. इसके लिए उसने हैरान कर देने वाली तरकीब निकाली. वह 'नकली हाथ' लगाकर इंजेक्शन लगवाने पहुंच गया. इसके बाद क्या हुआ, आइए जानते हैं.. 

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, वैक्सीन का विरोध करने वाला शख्स इटली के बिएला (Biella) का रहने वाला है. उसे कोरोना सर्टिफिकेट चाहिए था, इसलिए वो एक वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Centre) पहुंचा था. वैक्सीन लगवाने के लिए जब नर्स ने उस शख्स से शर्ट की स्लीव ऊपर करने के लिए कहा तो उसने शर्ट के ऊपरी बटन खोलकर अपनी बांह का कुछ हिस्सा सामने कर दिया. 

Advertisement

लेकिन जैसे ही नर्स ने इंजेक्शन लगाने के लिए उसके हाथ को छुआ तो उसे शक हुआ. क्योंकि उसकी स्किन काफी अलग लग रही थी. ऐसे में नर्स ने शख्स से कहा कि वो अपना पूरा हाथ दिखाए. मगर शख्स इसके लिए तैयार नहीं हुआ. वो उसी बांह में इंजेक्शन लगाने की जिद पर अड़ गया. 

ऐसे खुली पोल

लेकिन जब नर्स ने वैक्सीन लगाने से मना कर दिया तो मजबूरन उस शख्स को अपना बाजू दिखाना पड़ा. शख्स का हाथ देखते ही नर्स के होश उड़ गए. दरअसल, उसने सिलिकॉन (Silicon Hand Vaccine) से बना 'नकली हाथ' बांह में लगा रखा था. वह उसी पर वैक्सीन लगवाना चाहता था. ताकि उसे वैक्सीन भी ना लगे और सर्टिफिकेट भी मिल जाए. हैरानी की बात ये है कि हाथ दिखाने के बाद भी उसने नर्स को घूस देकर वैक्सीन लगवाने की कोशिश की. लेकिन नर्स ने उसे साफ मना कर दिया. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स को ऑफिस और यात्रा के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट की जरूरत थी, मगर वो वैक्सीन नहीं लगवाना चाहता था. फिलहाल इस घटना के बाद शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है. 

गौरतलब है कि कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का कहर अभी भी जारी है. इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona Omicron Variant) से लोग भी खौफजदा हैं. इस बीच अब भी कई लोग ऐसे हैं, जो वैक्सीन को लेकर गलतफहमी का शिकार हैं. इसी कड़ी में शख्स ने कोरोना वैक्सीन से बचने के लिए जो तरीका खोजा, उसे देख हर कोई दंग रह गया. हालांकि, नर्स द्वारा शख्स की चोरी पकड़ी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement