Advertisement

ट्रेड फेयर में दिख रहा है अद्भुत नजारा, माता पिता के सम्मान के लिए बच्चे कर रहे हैं कमिटमेंट

ट्रेड फेयर में एक अलग ही दृश्य देखने को मिल रहा है. वहां बच्चे शपथ ले रहे हैं कि वो अपने माता-पिता को कभी वृद्धाश्रम नहीं भेजेंगे.

ट्रेड फेयर ट्रेड फेयर
प्रियंका सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

36वां अन्तर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर यूं तो व्यापार का मेला है, जहां लोग चीजों की खरीद-बिक्री का सौदा करते हैं. लेकिन इसी व्यापार मेले में मां-बाप के सम्मान के लिए भी एक कदम उठाया गया है.

माता-पिता सम्मान समिति ने यह बीड़ा उठाया है. यहां आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसमें अपने नाम के साथ यह शपथ लेनी होगी कि 'आप अपनी जिन्दगी में कभी भी अपने माता-पिता को किसी वृद्धाश्रम में नही भेजेंगे और ना ही उनका अपमान करेंगे. सिर्फ माता-पिता ही नहीं बल्कि किसी भी बुजुर्ग का भी अपमान नही करेंगे.'

Advertisement

'शहंशाह' रेस्‍टोरेंट, जहां हर 'अक्‍स' में सिर्फ बिग बी हैं...

इसके बाद आपको आपके इस अच्छे और सच्चे कमिटमेंट के लिए एक केसरिया रंग का एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा. जिसे आप लैमिनेट करवा कर गर्व के साथ अपने घर की दीवार पर सजा सकते हैं. ये सर्टिफिकेट सिर्फ आपके कमिटमेंट का प्रतीक नही है बल्कि आपको हमेशा अपने माता-पिता और बुजुर्गो के प्रति अपने कर्तव्य को याद दिलाता रहेगा.

ट्रेड फेयर में छोटे व्यापारियों पर नोटबंदी की मार
सबसे अच्छी बात है कि इस स्टॉल पर काफी भीड़ दिखी और छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. हर कोई आते-जाते ये फॉर्म भर कर अपने आप से प्रॉमिस कर रहा था. देश में बढ़ते वृद्धाश्रम के खिलाफ ये एक अच्छा प्रयास है जिसे वाकई लोगो के साथ की जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement