Advertisement

हाइवे पर 10 फुट के मगरमच्छ ने रोक दिया पूरा ट्रैफिक, गाड़ियों की लग गई लंबी कतार

पशु बचाव दल के प्रमुख गैरी सौरेज ने कहा कि उन्हें जेफरसन काउंटी शेरिफ कार्यालय से मंगलवार तड़के लगभग 4 बजे एक कॉल आया, जिसमें तूफान से प्रभावित इलाके में अंतरराज्यीय सड़क पर यातायात के प्रभावित होने और सड़क पर 10 फुट के मगरमच्छ के आ जाने की जानकारी दी गई.

मगरमच्छ ने रोका रास्ता (तस्वीर - वीडियो ग्रैब) मगरमच्छ ने रोका रास्ता (तस्वीर - वीडियो ग्रैब)
aajtak.in
  • टेक्सास,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST
  • हाइवे पर आया 10 फुट का मगरमच्छ
  • हाइवे हुआ जाम, लग गई गाड़ियों की लंबी कतार

अमेरिका के टेक्सास में एक अति व्यस्त सड़क पर उस वक्त लंबा ट्रैफिक जाम लग गया जब एक 10 फुट के मगरमच्छ ने रास्ता जाम कर दिया. दरअसल टेक्सास में तूफान और बारिश की वजह से एक बड़ा मगरमच्छ अपनी जान बचाने नेशनल हाइवे पर आ गया. इससे वहां ट्रैफिक जाम हो गया.

पशु बचाव दल के प्रमुख गैरी सौरेज ने कहा कि उन्हें जेफरसन काउंटी शेरिफ कार्यालय से मंगलवार तड़के लगभग 4 बजे एक कॉल आया, जिसमें तूफान से प्रभावित इलाके में अंतरराज्यीय सड़क पर यातायात के प्रभावित होने और सड़क पर 10 फुट के मगरमच्छ के आ जाने की जानकारी दी गई.

Advertisement

सौरेज ने गेटोर कंट्री के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में लिखते हुए कहा, "मुझे लगता है कि मगरमच्छ बस किसी सुरक्षित जगह पर जाने की कोशिश कर रहा था और उसी दौरान सड़क पर गाड़ियों के बीच फंस गया.

सौरेज ने कहा कि मगरमच्छ को गेटोर कंट्री की सुविधा में सुरक्षित रूप से उसके प्राकृतिक स्थान पर भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मगरमच्छ ने अपने प्राकृतिक जगह पर जाने से पहले गेटोर कंट्री में अपने मुंह से एक दरवाजे को फाड़ दिया.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement