Advertisement

कोकीन सूंघकर ट्रेन चला रहे ड्राइवर ने कर दिया एक्सीडेंट, मिली ये सजा

इस महीने की शुरुआत में राजधानी लंदन के उत्तरी क्षेत्र एनफील्ड टाउन स्टेशन पर 39 साल के ट्रेन ड्राइवर ने लगभग 8.15 बजे आठ डब्बों वाली लंदन ओवरग्राउंड ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया. यह ट्रेन सुबह करीब 7.45 बजे लिवरपूल स्ट्रीट से रवाना हुई थी.

नशे में ड्राइवर ने किया एक्सीडेंट नशे में ड्राइवर ने किया एक्सीडेंट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST
  • कोकीन लेकर ट्रेन चला रहा था ड्राइवर
  • लंदन की घटना, दुर्घटना में दो लोग हुए घायल

इंग्लैंड में कोकीन सूंघकर ट्रेन चला रहे ड्राइवर ने उत्तरी लंदन में एक ट्रेन से एक्सीडेंट कर दिया जिसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. कोकीन टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया.

इस महीने की शुरुआत में राजधानी लंदन के उत्तरी क्षेत्र एनफील्ड टाउन स्टेशन पर 39 साल के ट्रेन ड्राइवर ने लगभग 8.15 बजे आठ डब्बों वाली लंदन ओवरग्राउंड ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया. यह ट्रेन सुबह करीब 7.45 बजे लिवरपूल स्ट्रीट से रवाना हुई थी.

Advertisement

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ड्राइवर काफी 'अनुभवी' माना जाता था, लेकिन एक नियमित ब्लड टेस्ट में उसके ड्रग्स लेने की पुष्टि हुई. उस पर ड्यूटी के दौरान कोकीन लेने के निशान पाए गए थे.

एक सूत्र ने द सन को बताया, 'कोकीन लेने की पुष्टि होने के बाद से ​​उसके सहयोगी सदमे में हैं क्योंकि यह एक बहुत ही गंभीर घटना है. हालांकि 'सौभाग्यवश, जब ट्रेन स्टॉप बफ़र्स से टकरायी तब उसकी गति धीमी हो चुकी थी. यही वजह है कि ट्रेन पटरी से नहीं उतरी वरना ज्यादा नुकसान हो सकता था.

चालक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था और 'रेलवे की सुरक्षा को खतरे में डालने और नशीली दवाओं के माध्यम से परिवहन प्रणाली पर काम करने के लिए अयोग्य' होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

आरोपी को 19 नवंबर तक के लिए जमानत दी गई है लेकिन नियोक्ता कंपनी अरविना रेल लंदन ने उसे नौकरी से निलंबित कर दिया. दुर्घटना के समय, चालक 'नशे' में बताया गया था.

ब्रिटिश परिवहन पुलिस के एक प्रवक्ता ने घटना के समय कहा, 'स्टेशन पर बफर स्टॉप पर एक ट्रेन के टकराने की रिपोर्ट के बाद अधिकारियों को सुबह 8.20 बजे एनफील्ड टाउन बुलाया गया था.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement