Advertisement

भयानक गर्मी में भी ठंडक... मिट्टी से बना दो मंजिला मकान देख हैरान हुई लड़की- VIDEO

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लड़की का कहना है कि गांव में इस घर को देखने के बाद वो स्तब्ध रह गई. बाहर भीषण गर्मी थी लेकिन फिर भी घर अंदर से ठंडा था.

लड़की ने शेयर किया मिट्टी के घर का वीडियो (तस्वीर- Instagram/Ghumakkad Laali) लड़की ने शेयर किया मिट्टी के घर का वीडियो (तस्वीर- Instagram/Ghumakkad Laali)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

एक ट्रैवल व्लॉगर मध्य प्रदेश के एक गांव में मिट्टी का घर देखने पहुंची. इसे देखते ही उसने हैरानी व्यक्त की. पारंपरिक मिट्टी के घर में रहने वाले एक परिवार ने उसका स्वागत किया. ये जो मंजिला बना हुआ था. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ghumakkadlaali नाम की यूजर ने शेयर किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लड़की का कहना है कि गांव के इस घर को देखने के बाद वो स्तब्ध रह गई. बाहर भीषण गर्मी थी लेकिन फिर भी घर अंदर से ठंडा था. 

Advertisement

उसने कहा कि बाहर का तापमान 47 डिग्री थी, जबकि घर के भीतर 20-25 डिग्री था. अपने स्कूटर से गांव घूमने निकली इस लड़की ने गर्मी के कारण बीच में ही रुककर पानी पीने का सोचा. तभी उसकी नजर इस घर पर पड़ी. जिसे देखने के लिए वो अंदर चली गई. गांव में रहने वाली एक महिला ने पानी देते हुए उसका स्वागत किया. उसने ट्रैवल व्लॉगर को अपना घर दिखाया. जैसे ही वो एक छोटे से दरवाजे से अंदर गई, घर की दो मंजिलें देखकर हैरान हो गई. वो सीढ़ियों से ऊपर गई और दूसरी मंजिल पर बिस्तर देखा, जबकि रसोई ग्राउंड फ्लोर पर बनी थी.

इस वीडियो को अभी तक 8.9 मिलियन व्यूज मिले हैं. जबकि 3.37 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दीदी इस तरह मेरे गांव का घर है, एक के ऊपर एक.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मिट्टी के घर की लाइफ 200 साल. कंक्रीट के घर की लाइफ 30-40 साल. वास्तव में कच्चा घर कौन सा है.' बहुत से लोग अपने-अपने अनुभव भी शेयर कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने भी ऐसा घर देखा है, या उनका भी गांव में मिट्टी का ही घर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement