Advertisement

कूड़ा बीनने वाले को कचरे से मिला एक करोड़ का 'खजाना'

एक शख्‍स लंबे अर्से से कूड़ा बीनने का काम कर रहा है. उसे कूड़े के ढेर के अंदर से कई बार बेशकीमती सामान मिल चुका है. कूड़ेदान से जो भी सामान मिलता है, उसे वह बेच देते हैं. सामान के एवज में मिली धनराशि से वह अपना परिवार चलाते हैं.

मार्टिन कूड़ा बीनने का काम करते हैं. मार्टिन कूड़ा बीनने का काम करते हैं.
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 08 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

एक शख्‍स की किस्‍मत अचानक उस समय पलट गई, जब उसे कूड़े के अंदर से करीब 1 करोड़ रुपए का डिजायनर आइटम मिला. शख्‍स को जब इसकी कीमत का अहसास हुआ तो वह हैरान रह गया. कूड़ा बीनने का काम करने वाले इस शख्‍स का कहना है कि उसे पहले भी कूड़ेदान के अंदर से महंगी चीजें मिल चुकी हैं.  

ब्रिटेन के केंट में रहने वाले 47 साल के मार्टिन बचपन से ही कूड़ेदान से चीजें निकालने का काम करते थे. लेकिन, बाद में उन्‍होंने इस काम को बतौर पेशा अपना लिया. हाल में मार्टिन तब हैरान रह गए जब उन्‍हें कूड़ेदान के अंदर से नाइकी कंपनी के जूते और आईफोन सहित कई ब्रांडेड सामान मिले. इसके अलावा उन्‍हें ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट भी कूड़े के ढेर के अंदर से मिले. इन सभी आइटम की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए थी.

Advertisement

'द सन' से बात करते हुए मार्टिन ने कहा कि वह हर सप्‍ताह करीब 20 हजार से 1 लाख रुपए के बीच की कमाई करते हैं. बकौल मार्टिन- वह केवल ऐसे चीजें कूड़े में से ढूंढते हैं जो आसानी से रिसायकिल हो जाएं, जैसे कि गत्‍ता और प्‍लास्टिक. 

मार्टिन ने कहा कि उन्‍हें कुछ महीने पहले ही लाखों रुपए की नेल पॉलिश मिली थी. मार्टिन ने कहा कि उनका जन्‍म एक गरीब परिवार में हुआ. उन्‍हें कूड़ेदान से जो भी सामान मिलता है, उसे वह बेच देते हैं. सामान के एवज में मिली धनराशि से वह अपने परिवार की मदद कर पाते हैं. 

दान भी करते हैं
मार्टिन भले ही कूड़ा बीनने का काम करते हों, लेकिन वह दरियादिल भी हैं. उन्‍होंने बताया कि वह कूड़ेदान से मिली काफी चीजें दान भी कर चुके हैं. मार्टिन कहते हैं वह दान इसलिए करते हैं ताकि उन लोगों की मदद कर सकें, जिन्‍हें सामान की ज्‍यादा जरूरत होती है. मार्टिन अपने काम से काफी खुश हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement