Advertisement

महीने के 5 से 10 लाख कमाता है ये ट्रक ड्राइवर, तरीका जान रह जाएंगे हैरान

झारखंड के एक ट्रक ड्राइवर ने मेहनत और जुनून से अपनी तकदीर बदल दी है. राजेश रावानी, जो 20 साल से ज्यादा वक्त से ट्रक चला रहे हैं, आज अपने यूट्यूब चैनल "R Rajesh Vlogs" के जरिए पहचाने जाते हैं. इसके जरिये लाखों की कमाई कर रहे हैं.

Photo Credit-@r_rajesh_07 Photo Credit-@r_rajesh_07
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

झारखंड के एक ट्रक ड्राइवर ने मेहनत और जुनून से अपनी तकदीर बदल दी है. राजेश रावानी, जो 20 साल से ज्यादा वक्त से ट्रक चला रहे हैं, आज अपने यूट्यूब चैनल 'R Rajesh Vlogs' के जरिए पहचाने जाते हैं. इसके जरिये लाखों की कमाई कर रहे हैं.

खाना पकाने के शौक ने उन्हें वीडियो बनाने के लिए प्रेरित किया, और अब उनके चैनल पर 1.87 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर को हासिल कर चुके हैं. आइये जानते हैं उनके सफर के बारे में कैसे उन्हें ट्रक ड्राइविंग के साथ यूट्यूब चैनल बनाने का ख्याल आया, कैसे इस दुनिया में कामयाबी हासिल की.

Advertisement

झारखंड के ट्रक ड्राइवर राजेश रावानी, जिन्होंने पिछले 25 सालों से सड़कों पर ट्रक चलाया, आज यूट्यूब स्टार बन चुके हैं. यूट्यूब के ही जरिये लाखों कमा रहे हैं. खाने और घूमने के व्लॉग बनाना शुरू करने के बाद, अब वह लाखों फॉलोअर्स के दिलों पर राज कर रहे हैं.

देखें राजेश रावानी का इंस्टा पोस्ट

 

पिता की राह पर चलते हुए, राजेश ने भी ट्रक ड्राइवर का पेशा चुना

राजेश रावानी ने हाल ही में एक यूट्यूब इंटरव्यू में अपनी सफलता की कहानी साझा की. वह झारखंड के छोटे से कस्बे जामताड़ा से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन बाद में उनका परिवार रामगढ़ में आ बसा. राजेश का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था, और उनके पिता ने परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए ट्रक चलाना शुरू किया. पिता की राह पर चलते हुए, राजेश ने भी ट्रक ड्राइवर का पेशा चुना.

Advertisement

यूट्यूब के जरिये राजेश कितना कमा लेते हैं

लंबे सफर के दौरान, राजेश खुद ही खाना बनाते थे, और इसी आदत ने उन्हें आज कामयाब किया. इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि यूट्यूब पर उनकी शुरुआत उनके बेटे ने की थी. बेटे ने खाना बनाते हुए एक वीडियो डाला, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और उनसे चेहरा दिखाने की मांग की. इसके बाद, उनके बेटे ने एक और वीडियो बनाया जिसमें राजेश का चेहरा था, और इस वीडियो को एक दिन में 4.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिले.

राजेश ने इंटरव्यू बताया की यूट्यूब के जरिये वे 4 से 5 लाख कमा लेते हैं. कभी -कभी व्यूज के आधार पर ये कमाई ज्यादा भी हो जाती है. इंटरव्यू में उन्होंने ये भी कहा की कामयाबी के पीछे उनके परिवार का बड़ा हिस्सा है, जो हमेशा उनके साथ खड़ा रहा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement