Advertisement

योगी की पुलिस ने किया अखिलेश के साथ बुरा सुलूक? जानिए वीडियो का सच

ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि योगी सरकार की यूपी पुलिस ने अखिलेश यादव के साथ बुरा सुलूक किया है.

अखिलेश यादव अखिलेश यादव
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

व्हाट्सऐप पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि योगी सरकार की यूपी पुलिस ने अखिलेश यादव के साथ बुरा सुलूक किया है. आइए जानते हैं क्या है इस वीडियो का सच...

दरअसल व्हाट्सऐप पर घूमने वाले तमाम 'आज का ज्ञान' और 'आज का सुविचार' जैसा ही ये वीडियो भी 'फर्जी है'. असल में वीडियो में जो अखिलेश यादव दिख रहे हैं, वह तो सही है. पुलिस से उनकी मुंहझौंसी बहस भी दिख रही है. लेकिन ये पुलिस योगी सरकार की नहीं है, माया सरकार की है. प्रदेश में सपा सरकार बनने से पहले यानी 2011 में जब मायावती मुख्यमंत्री थीं, तब का वीडियो है.

Advertisement

वीडियो के पीछे की सच्ची कहानी
9 मार्च 2011 का वो ऐतिहासिक दिन था. स्टेट में बहन मायावती का राज था. ऐसे में उनकी इजाजत के बिना अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर, एटा और तमाम जिलों से हजारों लोग लखनऊ पहुंचकर प्रोटेस्ट कर रहे थे. सवाल वही लॉ एंड ऑर्डर का था. पिछले दो दिन से उस समय के सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को घर में नजरबंद रखा गया था.

वहां प्रदर्शन में हिस्सा लेने दिल्ली से लखनऊ पहुंचे अखिलेश यादव. अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचे ही थे कि पुलिस ने पकड़ लिया. वहां बड़ी बकझक हुई और अखिलेश यादव अरेस्ट हो गए. उसके बाद पूरे स्टेट में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए. इन प्रदर्शनों के दौरान 3 हजार से ज्यादा लोग अरेस्ट किए गए थे. ओरिजनल वीडियो यहां है. देख सकते हैं...

Advertisement

साभार- thelallantop.com

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement