Advertisement

यूपी: दलित नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका के चेहरे पर कालिख पोती, चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया

यूपी के बस्ती जिले में भरी पंचायत में तुगलकी फरमान सुनाया गया. नाबालिग प्रेमी जोड़े के चेहरे पर कालिख पोत कर चप्पलों की माला पहना कर पूरे गांव में घुमाने की सजा सुनाई गई.

aajtak.in
  • बस्ती ,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • दल‍ित नाबाल‍िग प्रेमी जोड़े को म‍िली सजा
  • चेहरे पर काल‍िख पोतकर गांव में घुमाया
  • चप्पलों की माला भी गले में डाली

यूपी के बस्ती ज‍िले में पंचायत के फरमान के बाद नाबालिग प्रेमी जोड़े को पूरे गांव में चेहरे पर कालिख पोत कर चप्पल की माला पहना कर घुमाया गया. किसी गांव वाले ने भी इसका विरोध नहीं किया. 

मामला गौर थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां पर नाबालिग प्रेमी जोड़े को गांव वालों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. इसके बाद इनको गांव की पंचायत में मुजरिम की तरह पेश किया गया. पंचायत के सदस्य बाकायदा जज बनकर कुर्सी पर बैठ गए. प्रेमी युगल को मुलजिम की तरह जमीन पर बैठा दिया गया.

Advertisement

इसके बाद गांव वाले भी दर्शक बन कर खड़े हो गए. बाद पंचायत के सदस्यों ने इनको सजा सुनाई. प्रेमी जोड़े को प्यार करने की सजा के तौर पर चेहरे पर कालिख पोत कर चप्पल की माला पहना कर गांव में घुमाने का पंचायत ने फरमान जारी किया.

चेहरे पर काल‍िख पोतकर गांव में घुमाया 

पंचायत के फरमान का गांव वालों ने विरोध तक नहीं किया और नाबालिग प्रेमी जोड़े को पूरे गांव में चेहरे पर कालिख पोत कर चप्पल की माला पहना कर घुमाया गया. फिलहाल पुलिस ने मामले में 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. 5 लोगों पुलिस ने अरेस्ट किया है, बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

डीएसपी शेष मणि उपाध्याय ने बताया क‍ि मंगलवार को गौर थाना अन्तर्गत ग्राम सिंगही में अनुसूचित जाति की लड़की जिसका अपने ही गांव के अपनी ही बिरादरी के अनुसूचित जाति के लड़के से प्रेम संबंध था जिसके कारण गांव वालों ने इस घटना को देखा. लड़का और लड़की दोनों को कालिख पोत कर उनके गले मे जूते चप्पलों की माला डाल कर गांव के बाहर सड़क पर घुमाया. घटना का पता लगा तो संज्ञान ल‍िया.

Advertisement

लड़की की तहरीर पर थाना गौर में 13 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज क‍िया गया है. मौके पर तत्काल गौर पुलिस पहुंची और पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है जो लगातार दबिश दे रही. बाकी जो भी इसमें दोषी है, आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोरतम वैधानिक करवाई की जाएगी. गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई जिससे पीड़‍ितों के साथ अन्याय न होने पाए. गांव में शांति व्यवस्था कायम है.

इनपुट-बस्ती से मजहर आजाद की र‍िपोर्ट 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement