Advertisement

सेलिब्रेटी का एक बोतल पसीना, 40,000 रुपये देकर खरीद रहे फैन्स!

एक टीवी स्टार धूप में बैठती है, ताकि उसे पसीना आए और वह उसे बोतल में इकट्ठा कर सके. फिर वह पसीना के एक बोतल को करीब 40 हजार में स्टार बेच देती है.

टीवी स्टार ने कहा- 15 मिनट में पसीने से भर जाती है बोतल (Credit- stepankamatto/Instagram) टीवी स्टार ने कहा- 15 मिनट में पसीने से भर जाती है बोतल (Credit- stepankamatto/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • एक बोतल पसीने की कीमत 40 हजार
  • एक दिन में पसीने से भर जाती हैं 10 बोतल

एक रिएलिटी टीवी स्टार ने पैसे कमाने के लिए एक अजीबोगरीब आईडिया अपनाया है. वह अपने पसीने को बोतल में इकट्ठा करती हैं. फिर उसे बेचकर लाखों की कमाई कर रही हैं.

31 साल की टीवी स्टार स्टेफनी मैटो ने अपने बिजनेस के बारे में कहा- यह गर्मी सीजन हॉट गर्ल के नाम रहने वाली है... मुझे पसीने आने लगा है... तो इसे इकट्ठा करते हैं और बेचते हैं.

Advertisement

अमेरिका के कनेक्टिकट की रहनेवाली स्टेफनी ने कहा कि अगर वह धूप में स्विमिंग पूल के पास समय बिताती हैं तो 15 मिनट में ही पसीने से एक जार भर जाता है. अगर गर्मी ज्यादा हो तो पसीने से 10 बोतल भर जाते हैं. वह एक बोतल को करीब 40 हजार रुपए में बेचती हैं. उनका दावा है कि रोजाना करीब 4 लाख रुपए तक की कमाई हो जाती है.

स्टेफनी ने कहा- मैं स्विमिंग पूल के पास बैठना पसंद करती हूं, लेकिन इसमें मेहनत लगती है, इसे हल्के में मत लीजिएगा. टीवी स्टार ने पसीना खरीदने वालों के बारे में कहा- मेरे पसीने को सूंघकर मेरे फैंस खुद को मेरे करीब समझ सकते हैं.

स्टेफनी कहती हैं कि पसीना इकट्ठा करने की प्रक्रिया के दौरान वह खुद को बहुत ज्यादा हाइड्रेटेड रखती हैं, जिसकी वजह से ज्यादा पसीना आता है. रिएलिटी स्टार को यह पता है कि पूरे दिन धूप में बैठना खतरनाक हो सकता है, इसलिए वह अपने बचाव के लिए सावधानियां भी बरतती हैं.

Advertisement

बता दें कि यह टीवी स्टार अपना गैस बेचकर पहली बार सुर्खियों में आई थीं. लेकिन इसकी वजह से उनके शरीर को काफी नुकसान पहुंचने लगा था. स्टेफनी को छाती में तेज दर्द की शिकायत होने लगी थी. डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की चेतावनी दी थी. जिसके बाद उन्होंने वह काम छोड़ दिया था.

स्टेफनी ने कहा- मैं स्मार्ट होना चाहती हूं. स्लो शुरुआत और टिकाऊ ग्रोथ को अपनाना चाहती हूं, ताकि इससे मेरे शरीर पर कोई असर ना हो. स्टेफनी ने अपने नए वेंचर के बारे में फैंस को टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement