Advertisement

एक ही लड़के को दिल दे बैठीं 2 लड़कियां, बीच बाजार लगीं लड़ने तो बॉयफ्रेंड हुआ फरार

एक बॉयफ्रेंड के लिए दो लड़कियां बीच बाजार आपस में लड़ गईं. दरअसल, वो दोनों एक ही लड़के से प्यार करती थीं. जब उनमें से एक लड़की ने बॉयफ्रेंड को दूसरी लड़की के साथ देख लिया तो वह भड़क उठी. पहले तो दोनों लड़कियों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हुई और फिर देखते ही देखते उनके बीच लड़ाई होने लगी.

दो लड़कियों में हुई लड़ाई (सांकेतिक फोटो- Getty) दो लड़कियों में हुई लड़ाई (सांकेतिक फोटो- Getty)
aajtak.in
  • औरंगाबाद ,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

'एक अनार और सौ बीमार' वाली कहावत तो आपने सुनी ही होगी. मतलब, किसी एक चीज के पीछे कई लोगों का हाथ धोकर पीछे पड़ जाना. ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले से सामने आई है. जहां एक बॉयफ्रेंड के लिए दो लड़कियां बीच बाजार आपस में लड़ गईं. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पूरा मामला औरंगाबाद के पैठण इलाके का है. जहां दो लड़कियां बस स्टैंड पर आपस में भिड़ गईं. दरअसल, वो दोनों एक ही लड़के से प्यार करती थीं. जब उनमें से एक लड़की ने बॉयफ्रेंड को दूसरी लड़की के साथ देख लिया तो वह भड़क उठी. 

Advertisement

पहले तो दोनों लड़कियों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हुई और फिर देखते ही देखते उनके बीच लड़ाई होने लगी. झगड़ा बढ़ता देख उनका बॉयफ्रेंड मौके से भाग गया. इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस दोनों लड़कियों को थाने ले आई. हालांकि, थाने में पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. 

बॉयफ्रेंड के संग दूसरी लड़की देख भड़की 

मामले में पुलिस ने बताया कि यह घटना बीते बुधवार की है. जिसमें सुबह-सुबह बस स्टैंड पर दो लड़कियां आपस में लड़ाई कर रही थीं. क्योंकि उन दोनों का बॉयफ्रेंड एक ही था और उसी को लेकर उनमें भिड़ंत हो गई थी. 

बताया गया कि सुबह-सुबह बॉयफ्रेंड एक लड़की के साथ बस स्टैंड पर खड़ा था. जैसे ही दूसरी लड़की को इसकी खबर लगी वो भी मौके पर पहुंच गई. बॉयफ्रेंड के सामने ही दोनों में बहस शुरू हो गई और फिर वो आपस में लड़ पड़ीं. इस बीच बॉयफ्रेंड मौके से भाग निकला. चौराहे पर हंगामे के बीच पुलिस पहुंच गई और लड़कियों को अपने साथ थाने ले जाकर मामला शांत कराया. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement