Advertisement

देर रात महिला के घर में घुसा Uber कैब ड्राइवर, CCTV में दिखीं हरकतें

एक Uber driver पर महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि कैब से घर तक छोड़ने के कुछ ही घंटों बाद ऊबर ड्राइवर उनके घर में घुस गया था. वह खुद बेडरूम को लॉक कर सो रही थीं. महिला ने कैब ड्राइवर का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह घर में टहलते दिखता है.

रात 1.40 बजे महिला के घर में घुसा Uber Cab Driver (Credit: TikTok/@gigirao) रात 1.40 बजे महिला के घर में घुसा Uber Cab Driver (Credit: TikTok/@gigirao)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

एक महिला ने वीडियो शेयर कर बताया है कि आधी रात को एक Uber Cab ड्राइवर उनके घर में घुस गया था. तब वह सो रही थीं. लेकिन घर में लगे कैमरों में ड्राइवर की हरकत रिकॉर्ड हो रही थी. महिला ने बताया कि घटना के कुछ ही घंटों पहले ड्राइवर ने उन्हें उनके घर तक छोड़ा था.

महिला ने Uber Cab Driver का वीडियो भी शेयर किया. डोरबेल कैमरा में रिकॉर्ड फुटेज में महिला के घर के गेट से अंदर एक शख्स घुसता दिखता है. वह घर में इधर-ऊधर टहलते दिखता है और बेडरूम में झांकने की कोशिश करता है. महिला ने यह वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया है.

Advertisement

@gigirao नाम के हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए महिला ने बताया कि यह घटना पिछले हफ्ते की है. उन्होंने कहा कि वह बॉयफ्रेंड के साथ थीं. उन्होंने कैब बुक किया और देर रात करीब 12.50 बजे उस ड्राइवर के साथ घर पहुंची थीं. इसके बाद कपल सीधे सोने चला गया था.

अगली सुबह गिगि ने रिंग कैमरा चेक किया. इस दौरान उन्होंने यह हैरान करने वाला वीडियो देखा. यह फुटेज देर रात 1.40 बजे रिकॉर्ड हुई थी. फुटेज में ड्राइवर हूडी, टोपी और फेस मास्क पहने दिखता है. वह घर में टहलते दिखता है.

गिगि ने कहा- मुझे नहीं पता वह किस मकसद से मेरे घर में पहुंचा था. अगर बेडरूम का दरवाजा बंद नहीं होता तो पता नहीं वह क्या करता. उसने किसी भी सामान की चोरी नहीं की जो कि अजीब बात है. क्योंकि वहां पर बहुत सारे कीमती सामान मौजूद थे. गिगि ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
कैमरे में रिकॉर्ड हुआ ऊबर ड्राइवर

महिला के दावों पर ऊबर के एक प्रवक्ता ने कहा- ड्राइवर की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. इस मामले को लेकर हमलोग कपल से लगातार संपर्क में हैं.

ऊबर प्रवक्ता ने आगे बताया- ड्राइवर को Uber App से बैन कर दिया गया है. हमलोग जांच में पुलिस की पूरी मदद के लिए तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement