Advertisement

इस शहर में मिले 'एलियन्स'! 6000 लोगों का दावा

यहां के हजारों लोगों ने एलियंस और यूएफओ को लेकर दावे किए हैं. सरकार ने अभी तक कोई जांच नहीं की है. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो दफ्तर नहीं पहुंचे और कहा कि उन्हें एलियन्स ने किडनैप कर लिया था. कई लोगों ने ये भी दावा किया कि उन पर एक्सपेरिमेंट किए गए.

शहर के लोगों ने एलियंस देखने का दावा किया (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels/Getty Images) शहर के लोगों ने एलियंस देखने का दावा किया (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels/Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

दूसरी दुनिया के तथाकथित लोग यानी एलियंस और यूएफओ को लेकर दशकों से तमाम तरह के दावे किए जाते रहे हैं. कुछ महीने पहले अमेरिका के रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने इस पर बकायदा रिपोर्ट तक पेश की. लेकिन इनको लेकर अब भी पूरी तरह कुछ नहीं कहा जा सकता. ध्यान देने वाली बात ये भी है कि अमेरिकी सरकार ने यूएफओ की मौजूदगी को नकारा तक नहीं है.

Advertisement

इस बीच एक शहर के लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने यूएफओ को करीब से देखा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस मामले में जांच की जाए. यहां 6000 लोगों ने यूएफओ को देखने का दावा किया है. ये शहर ब्रिटेन में है.

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, बीते कुछ साल से स्कॉटलैंड में स्टर्लिंग के पास बोनीब्रिज के ऊपर आसमान में 300 से अधिक रहस्यमय क्राफ्ट दिखने की सूचना मिलती है. ऐसा दावा है कि स्कॉटलैंड के इस शहर में बीते 20 साल से आसमान में क्रॉप सर्कल्स और अजीबोगरीब चीजें दिखाई दे रही हैं. साथ ही ये भी अफवाह है कि एलियंस यहां आकर लोगों को अगवा कर लेते हैं.

अब स्थानीय काउंसलर बिली बुचानन ने इस मामले में सरकार से जांच करने की मांग की है. उनका कहना है, 'मुझे अब भी नहीं पता कि वो क्या हो सकता है. क्या वो सेना है? हमें नहीं पता, लेकिन हम ये जानने की मांग करते हैं.'   

Advertisement

1992 से हो रहीं घटनाएं 

बुचानन ने कहा कि दुनिया भर के तथाकथित यूएफओ विशेषज्ञ शहर में जांच के लिए आ चुके हैं, लेकिन कोई भी आसमान में बड़ी संख्या में दिखने वाली तिकोने आकार की वस्तुओं के बारे में नहीं बता पाया, इसकी शुरुआत 1992 में तब हुई थी, जब एक शख्स ने सड़क पर कुछ उड़ते हुए देखा था. हालांकि कई लोगों ने काम से बचने के लिए भी ऐसे दावे किए थे.

कंपनियों का कहना है कि अधिक से अधिक लोग काम से बचने के लिए ये दावे करते थे कि उन्होंने एलियंस को देखा है. लोग कई दिनों और एक साल से अधिक वक्त तक गायब रहते थे और कहते थे कि एलियंस ने उन्हें अगवा कर लिया है.

कई लोगों ने ये भी दावा किया कि उन पर एक्सपेरिमेंट किए गए हैं, जबकि कुछ का कहना है कि उन्हें दूसरे ग्रह पर ले जाया गया. कुछ लोगों ने कहा कि वो ऑफिस इसलिए नहीं आ पाए, क्योंकि वो हरे रंग के छोटे कद के आदमियों (यानी एलियंस) की तलाश करना चाहते थे.

एक कंपनी के प्रमुथ एलन प्राइस ने कहा, 'जिन कंपनियों ने कर्मचारियों को लेकर कहा कि वह बीमार थे क्योंकि 'एलियंस ने उनका अपहरण कर लिया था' या उन्होंने 'एक भूत देखा' था, तो उन्होंने निश्चित रूप से हरे रंग (एलियंस) को देखा है. हो सकता है कि ऑफिस के बाहर केवल तश्तरी (यूएफओ) न उड़ रही हों, वहां वाकई में एलियंस हों.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement