Advertisement

पानी के भीतर दिखी रहस्यमयी चीज, प्रोफेसर के इस खौफनाक दावे से सब हैरान, शुरू की जांच

इससे पहले भी कई बार एलियंस को लेकर तरह तरह के दावे किए गए हैं. इससे जुड़ी ज्यादातर खबरें अमेरिका से ही सामने आती हैं. यहां कई बार यूएफओ देखे जाने की खबरें आई हैं.

प्रोफेसर ने पानी के भीतर रहस्यमयी चीज दिखने का दावा किया (तस्वीर- Getty Images) प्रोफेसर ने पानी के भीतर रहस्यमयी चीज दिखने का दावा किया (तस्वीर- Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

UFO जांचकर्ताओं ने एक खौफनाक दावे के बाद से बड़े स्तर पर जांच शुरू कर दी है. यहां एक रहस्यमयी चीज देखी गई थी. यानी वो चीज जिसके बारे में कोई कुछ नहीं जानता. ऐसा कहा जाता है कि ये पानी के भीतर 3,330mph की रफ्तार से यात्रा कर सकती है.

इन्हें USO (unidentified submerged objects) कहा जाता है. वहीं जिस खौफनाक दावे के बाद ये काम शुरू किया गया है, वो दावा प्रोफेसर बॉब मैक्गवायर ने किया है. उन्होंने कहा है कि वो जब पनडुब्बी पर सवार थे, तब उनका सामना एलियन क्राफ्ट से हुआ था. 

Advertisement

बॉब यूएसएस हैम्पटन में इस पर बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'हम रास्ते में थे और अचानक मुझे एक आवाज सुनाई दी. ये सचमुच अजीब थी और स्पष्ट था कि हमारे पास से कुछ फुसफुसाहट जैसी आवाज आ रही है.' ये चीज ध्वनि की गति से भी तेज गति से यात्रा कर रही थी.

अमेरिका में वर्जीनिया टेक और इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस एनालिसिस में काम करने वाले बॉब ने अपने इस अनुभव के बारे में 30 साल तक किसी को कुछ नहीं बताया. लेकिन अब उन्होंने इसकी जानकारी अनआइडेंटिफाइड एनोमलस फेनोमेनन सोसाइटी को दी है. प्रोफेसर ने आगे कहा, 'ये मेरे ऊपर है कि मैं जिसे चाहूं उसे बताऊं.'

प्रोफेसर बॉब मैक्गवायर (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

बता दें, इससे पहले भी कई बार एलियंस को लेकर तरह तरह के दावे किए गए हैं. इससे जुड़ी ज्यादातर खबरें अमेरिका से ही सामने आती हैं. यहां कई बार यूएफओ देखे जाने की खबरें आई हैं. लोगों ने कहा कि उन्होंने यूएफओ देखे हैं.

Advertisement

वहीं कुछ लोगों ने तो एलियन देखे जाने की बात भी कही. अमेरिका के रोजवेल में एलियन क्राफ्ट के क्रैश होने की खबर आज भी चर्चा में रहती है. इसमें कहा जाता है कि एलियन क्राफ्ट में एलियन भी मौजूद थे. जिन पर अमेरिका एरिया 51 में रिसर्च कर रहा है. हालांकि किसी भी दावे की आज तक पुष्टि नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement