Advertisement

पैदा होते ही सुर्खियों में आई नवजात बच्ची, हर तरफ चर्चा, क्या है खास?

Largest Baby Born: ये बच्ची जन्म लेने के बाद से खबरों में छाई हुई है. उसकी मां इससे काफी खुश है. बच्ची का जन्म अस्पताल में नहीं बल्कि घर पर हुआ है. वह आम बच्चों के मुकाबले ढाई हफ्ते देरी से पैदा हुई है.

ब्रिटेन की अधिक वजन वाली बच्ची (तस्वीर- SWNS) ब्रिटेन की अधिक वजन वाली बच्ची (तस्वीर- SWNS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

पैदा होने के बाद से पूरी दुनिया में इस बच्ची की खूब चर्चा हो रही है. बच्ची की मां 36 साल की रूथ हार्वे का कहना है कि उन्होंने इसे 28 फरवरी को जन्म दिया था. वह तीन बच्चों की मां हैं. नवजात बच्ची का नाम तबीथा रखा गया है. वह सामान्य बच्चों के मुकाबले ढाई हफ्ते देरी से पैदा हुई है. उसके खबरों में छाने के पीछे का कारण उसका वजन है. वह करीब 5 किलो 600 ग्राम की है.

Advertisement

तबीथा जिस साइज के कपड़े पहनती है, वह 3-6 महीने के बच्चे पहनते हैं. अपनी बेटी का इतना अधिक वजन जानकर रूथ हैरान थीं. इसके बाद उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड खंगाली. तब उन्हें पता चला कि 1992 में दुनिया में सबसे अधिक वजन वाला बच्चा पैदा हुआ था.

उसका वजन करीब 7 किलो 030 ग्राम (15lb 8oz) था. इसके बाद 2013 में पैदा हुए एक अन्य बच्चे का वजन करीब 7 किलो 002 ग्राम (15lb 7oz) था. 

8.5 घंटे तक झेला लेबर पेन

रूथ की 8.5 घंटे तक लेबर पेन झेलने के बाद नॉर्मल डिलीवरी हुई. बच्ची को पैदा होने के बाद अस्पताल ले जाया गया. रूथ ने बताया कि उनके बाकी दो बच्चों का वजन भी 4.5 किलोग्राम है. लेकिन तबीथा का सबसे अधिक है. कभी किसी ने इतनी बड़ी बच्ची नहीं देखी. रूथ ने बताया कि अब वह पूरी तरह रिकवर हो गई हैं. और उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि उनकी बेटी को सबका प्यार मिल रहा है.   

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'हम उन महिलाओं को जानते हैं, जो दाई का काम करती हैं. उन्होंने भी यही कहा इतना बड़ा बच्चा कहीं नहीं देखा. ये वाकई में बड़ी है. कई लोगों ने कहा है, लेकिन कोई ये नहीं बोला कि उनका खुद का बच्चा भी बड़ा है. मेरे पति ने लेबर पेन के दौरान कमरा तैयार किया था. इसके बाद दाई आईं और फिर तबीथा का जन्म हुआ.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement