Advertisement

भारत में छोटे बच्चों का शोषण करने के लिए भेजता था पैसे, ऐसे बनाता था शिकार, लंदन में टीचर को सजा

वो दक्षिणी लंदन के ईस्ट डिलविच का रहने वाला है. उसे बीते साल नवंबर में ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी (एनसीए) ने गिरफ्तार किया था. उसके चैट लॉग और फाइनेंशल ट्रांजेक्शन की जांच की गई है.

भारत में बच्चों का शोषण कराता था ब्रिटेन का टीचर (तस्वीर- Pexels) भारत में बच्चों का शोषण कराता था ब्रिटेन का टीचर (तस्वीर- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

लंदन प्राइमरी स्कूल में पूर्व डिप्टी हेड टीचर को ब्रिटेन की अदालत ने दोषी ठहराया है. वो भारत में टीनेजर्स को पैसे देकर उन्हें बताता था कि छोटे बच्चों का शोषण कैसे करना है. 35 साल के इस अपराधी का नाम मैथ्यू स्मिथ है. उसे बुधवार को कोर्ट ने 12 साल जेल की सजा सुनाई है. वो दक्षिणी लंदन के ईस्ट डिलविच का रहने वाला है. उसे बीते साल नवंबर में ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी (एनसीए) ने गिरफ्तार किया था. 

Advertisement

जांचकर्ताओं ने ये पता लगाया कि वो डार्क वेब पर यौन शोषण से जुड़ी सामग्री साझा कर रहा था और अब उसे लंदन के साउथवार्क क्राउन कोर्ट में सजा सुनाई गई है. एनसीए के अनुसार, गिरफ्तारी के समय स्मिथ ऑनलाइन था, वो भारत में रहने वाले एक टीनेज लड़के से बात कर रहा था और पैसे के बदले में उससे एक छोटे बच्चे की अश्लील तस्वीरें भेजने के लिए कह रहा था. उसके कंप्यूटर पर वो डार्क वेबसाइट्स और फोरम भी खुले हुए थे, जो बाल यौन शोषण से जुड़े हैं. 

यह भी पढ़ें- वंदे भारत में एक 'बीड़ी' की वजह से मचा कोहराम, जान बचाने के लिए लोगों ने तोड़े शीशे- VIDEO

लगातार तलाशता रहता था मौके

एनसीए की वरिष्ठ अधिकारी हेलेन डोरे ने कहा, 'मैथ्यू स्मिथ एक अपराधी और मास्टर मैनिपुलेटर है, जिसने युवाओं को बच्चों के साथ यौन शोषण करने के लिए मजबूर किया. वो लगातार बच्चों तक पहुंच पाने के मौके तलाशता रहता था, लेकिन अपनी यौन रुचि को छिपाने में माहिर था.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'ये स्पष्ट है कि स्मिथ को अपने पीड़ितों और उन्हें पहुंचने वाले नुकसान के प्रति बिलकुल भी सहानुभूति नहीं है. वो बच्चों के लिए एक वास्तविक जोखिम है, लेकिन इस जांच से यह सुनिश्चित हो गया है कि उसे लंबा समय जेल में रहना पड़ेगा.'

उसे जीवन भर के लिए यौन अपराधियों के रजिस्टर में डाल दिया गया है. एनसीए ने इस बात पर जोर दिया कि वह ऑनलाइन और विदेश में जारी ऐसे मामलों और वैश्विक साझेदारों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बच्चों की सुरक्षा हो और स्मिथ जैसे अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके.

टीनेजर्स को कितने पैसे दिए?

एजेंसी ने जांच के लिए उसके चैट लॉग और फाइनेंशल ट्रांजेक्शन की जांच की और पाया कि स्मिथ ने भारत में बसे दो टीनेजर्स को GBP 65,398 (69 लाख रुपये से अधिक) दिए थे. इन्हें पांच साल तक बच्चों के साथ शोषण करने को कहा. चैट लॉग से पता चला कि स्मिथ छोटे लड़कों के साथ यौन कृत्य करने को कहता था और उन्हें उदाहरण के तौर पर तस्वीरें और वीडियो भेजता था. बताता था कि उसे भी ऐसी ही तस्वीरें और वीडियो चाहिए.

स्मिथ ने उनमें से एक टीनेजर को सलाह देते हुए बताया कि बच्चों से कैसे दोस्ती करनी है और उनका शोषण करने के लिए कैसे उनका भरोसा जीतना है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement