Advertisement

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग के बीच जिंदा है प्यार, कपल ने हॉस्पिटल में की शादी

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) में जंग के बीच एक कपल के शादी करने का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. ये वीडियो एक अस्पताल का बताया जा रहा है.

यूक्रेनी कपल ने की शादी (फ़ोटो- ट्विटर) यूक्रेनी कपल ने की शादी (फ़ोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST
  • जंग के बीच कपल ने अस्पताल में रचाई शादी
  • युद्ध के बीच शादी का ये वीडियो हुआ वायरल

रूसी हमलों के बीच यूक्रेन (Russia-Ukraine War) से कई तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस दौरान राजधानी कीव (Kyiv) में एक कपल के शादी करने का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल वीडियो एक अस्पताल का बताया जा रहा है. अस्पताल में शादी करने वाला ये कपल पेशे से डॉक्टर बताया जा रहा है. 

मीडिया आउटलेट Nexta (Belarusian Media Outlet) ने डॉक्टर कपल की शादी का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'कीव में डॉक्टरों ने अस्पताल में ही शादी करने का फैसला किया.' इस वीडियो को करीब दो लाख व्यूज मिल चुके हैं. 

Advertisement

आप भी देखें वीडियो- 

वायरल वीडियो में कपल एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. सामने खड़ा एक शख्स उनसे शादी की रस्में पूरी करवा रहा है. कपल के बगल में एक महिला भी खड़ी नजर आ रही है. रस्म पूरी होने के बाद कपल गले मिलते हैं और खुशी का इजहार करते हैं. जंग के बीच ये शादी सुर्खियों में है. 

हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब यूक्रेन से ऐसी तस्वीर सामने आई. पिछले हफ्ते कीव के चर्च में एक जोड़े ने शादी रचाई थी. दरअसल, कीव में रहने वाली 21 वर्षीय यारिना अरीवा और स्वियातोस्लाव ने शादी की थी. शादी के दौरान एक तरफ जहां चर्च की घंटियां बज रहीं थीं, वहीं कानों में लड़ाकू विमानों की गूंज भी सुनाई दे रही थी. 

गौरतलब है कि शादी के बाद ये जोड़ा देश की रक्षा में मदद के लिए स्थानीय क्षेत्रीय रक्षा केंद्र जाने के लिए तैयार हो गया. अरीवा ने बताया था कि शादी के बाद वो यूक्रेन और अपनी जमीन के लिए लड़ने जा रहे हैं. जोड़े ने तब कहा था कि उन्हें नहीं पता है कि उनका भविष्य क्या होगा? 

Advertisement

यूक्रेन पर रूसी हमले जारी, आज होगी बातचीत 

आपको बता दें की Russia-Ukraine War का आज सातवां दिन है. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई हिस्सों में लगातार बमबारी और मिसाइलें दाग रही है. अबतक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच रूस-यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत आज होनी है. बातचीत से पहले यूक्रेन ने सीजफायर की मांग की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement