Advertisement

लॉकडाउन में बेरोजगार हुई महिला ने खोया आपा, 5 मिनट में 10 लाख की शराब कर दी बर्बाद!

कोरोना के कारण लॉकडाउन (Lockdown) में जॉब खो चुकी महिला (Jobless Woman) ने कहा कि वह मेंटल हेल्‍थ की समस्‍या से जूझ रही है. घटना वाले दिन भी वह मेंटल हेल्‍थ क्‍लीनिक गई थी. लेकिन जो रेस्‍पॉन्‍स उसे मिला, उसके बाद उसने अपना आपा खो दिया.

महिला का शराब की बोतलें फेंकने का वीडियो वायरल हुआ था महिला का शराब की बोतलें फेंकने का वीडियो वायरल हुआ था
aajtak.in
  • लंदन ,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST
  • महिला ने आपा खोया, कोर्ट ने लगाया जुर्माना
  • लॉकडाउन के कारण नहीं कर पाई थी जॉब
  • घटना का वीडियो हुआ था वायरल

बेरोजगार महिला (Jobless) ने आपा खोया और महज 5 मिनट के अंदर उसने 10 लाख रुपए (10, 000 पाउंड ) से ज्‍यादा की शराब बर्बाद कर डाली.  दरअसल, लॉकडाउन (Lockdown) में वह बेरोजगार रही. इस मामले में महिला को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां उसे 12 सप्‍ताह जेल में रहने की सजा सुनाई गई है.  महिला ने अपील की है कि उसका मानसिक इलाज करवाया जाए, वहीं उसे रिहैब सेंटर भेज जाए. कोर्ट ने महिला पर 5 लाख (5 हजार पाउंड) का जुर्माना भी लगाया गया है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था. 

Advertisement

पूरा मामला क्‍या है, अब आपको विस्‍तार से बताते हैं. डेली मेल के मुताबिक, इस महिला की पहचान 36 साल की बारबरा स्टेंज-अल्वारेज़ (Barbara Stange-Alvarez ) के तौर पर हुई है. वह ब्रिटेन में हर्टफोर्डशायर (Hertfordshire) की रहने वाली है. महिला का 10 हजार पाउंड की शराब की बोतलें तोड़कर बर्बाद करने का वीडियो वायरल हुआ है, ये घटना 25 नवम्‍बर 2020 की है. बारबरा का जो वीडियो आया है , उसमें दिख रहा है कि वह शराब की बोतलों पर गिर जाती हैं.  

सेंट अलबांस मजिस्‍ट्रेट कोर्ट (St Albans Magistrates Court) में 17 जनवरी को सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के वकील क्लिंटन हेडगिल ने कहा, वह स्‍टोर में जाकर कई शराब की बोतलें गिरा देती हैं. स्‍टोर में काफी देर तक ऐसा करती हैं. एक बार तो वह इन शराब की बोतलों पर खुद गिर भी जाती हैं. इस दौरान एक दूसरे स्‍टोर का गार्ड उनको पकड़कर रखता है, जब तक पुलिस नहीं आ जाती. इस दौरान पुलिस हुडदंग काटने वाली महिला को पकड़कर स्‍टीवेंज में मौजूद लिस्‍टर हॉस्पिटल ले जाती है. यहां भी महिला हॉस्पिटल के गार्ड को गाली देती है. 

Advertisement

भारतीय को दी गाली 
वकील ने कोर्ट में जज के सामने बताया कि महिला ने अस्‍पताल में मौजूद एक शख्‍स पर भी टिप्‍पणी की, हालांकि वह अपने बयान से थोड़े समय बाद पलट गई. उसने कहा कि वह भारतीय नहीं बल्कि कश्‍मीरी शख्‍स को गाली दे रही थी. हालांकि जज के सामने उसने अपने इस व्‍यवहार के लिए बाद में माफी मांगी. 

महिला का दावा, मानसिक दिक्‍कत झेल रही 
महिला ने कहा कि वह मेंटल हेल्‍थ की समस्‍या से जूझ रही है. महिला ने कहा कि घटना वाले दिन भी वह मेंटल हेल्‍थ क्‍लीनिक गई थी. लेकिन जो रेस्‍पॉन्‍स उसे मिला, उससे उसने अपना आपा खो दिया. इस दौरान उसने अपने बचाव में कहा 2020 में नौकरी नहीं कर पाई. लॉकडाउन के कारण बेरोजगार थी. इस पर जज मारग्रेड डॉट ने कहा, कई लोगों ने इस तरह की समस्‍या का सामना किया था. सुनवाई के दौरान महिला ने जज से माफी मांगी और कहा कि अब ऐसा नहीं होगा. इस मामले में उस पर 5 लाख का जुर्माना और कोर्ट की 8500 (85 पाउंड) फीस देने को कहा गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement