Advertisement

'हेलमेट कहां है...?', जब मां-बेटी ने पुलिस वालों का 1 Km तक किया पीछा, Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें दो पुलिसकर्मी बाइक पर सवार नजर आ रहे हैं और इन्होंने हेलमेट नहीं लगाया है. दो मां-बेटी इनका काफी दूर तक पीछा करती हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

लाइसेंस न भूल जाएं, जल्दी-जल्दी में हेलमेट घर पर न रह जाए, कहीं प्रदूषण वाले पेपर एक्सपायर न हो जाएं... पुलिस के चालान से बचने के लिए आप भी इन सब बातों का ध्यान रखते होंगे. क्योंकि पुलिस जगह-जगह चेकिंग बूथ बनाकर लोगों का चालान जो काट रही है. दूसरी तरफ लोगों की शिकायत रहती है कि पुलिसकर्मी खुद यातायात के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. तो उन पर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया जाता?

Advertisement

अब ऐसा ही एक वाक्या सोमवार की रात हुआ है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दो पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक पर सवार दिख रहे हैं. जबकि इनके पीछे स्कूटी पर मां-बेटी हैं और पुलिस वालों का वीडियो बना रही हैं. वो इनसे लगातार यातायात नियमों के बारे में सवाल कर रही हैं.

पूछा- 'हेलमेट कहां हैं?'

इन मां-बेटी ने पुलिस वालों से कहा कि क्या यातायात के नियमों का पालन केवल आम लोग की करें. बिना हेलमेट लगाए शर्म नहीं आ रही? ये जोर-जोर से चिल्लाते हुए पूछती हैं, 'कहां हैं हेलमेट तुम्हारे? अब शर्म नहीं आ रही?' 

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सायरन बजाना शुरू कर दिया. उन्होंने मां-बेटी को कोई जवाब नहीं दिया. वीडियो बाद में इंटरनेट पर वायरल हो गया. ऐसा कहा जा रहा है कि इन्होंने करीब एक किलोमीटर तक पुलिसकर्मियों का पीछा किया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की तरफ से एक्शन लिया गया है. उन्होंने बाइक का एक हजार रुपये का चालान काटा. चालान की तस्वीर भी सामने आई. वाहन के मालिक का पता उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद बताया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement