Advertisement

यूपी पुलिस ने गधों को दी सजा, चार दिन बाद जेल से छूटे

उत्तर प्रदेश की पुलिस कानून-व्यवस्था के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं कर रही है. जुर्म करने पर सजा निश्चित मिलेगी, वो चाहें इंसान हो या जानवर. जी हां...बिल्कुल सही पढ़ा आपने, सजा जानवर को भी मिलेगी.  

उरई जिला जेल से बाहर आते गधे उरई जिला जेल से बाहर आते गधे
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

उत्तर प्रदेश की पुलिस कानून-व्यवस्था के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं कर रही है. जुर्म करने पर सजा निश्चित मिलेगी, वो चाहें इंसान हो या जानवर. जी हां...बिल्कुल सही पढ़ा आपने, सजा जानवर को भी मिलेगी. 

दरअसल, जालौन जिले में योगी जी की पुलिस ने कुछ गधों को उनके किए की सजा दी है. इन गधों ने जेल के बाहर लगे पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाने का दुस्साहस किया था.

Advertisement

बताया जाता है कि कुछ दिन पहले जेल में हरियाली के लिए पौधे मंगाए गए थे. इन्हें जेल के अंदर लगाना था. बाहर टहल रहे इन गधों ने सारे पौधे खराब कर दिए. इस पर जेलर ने इन गधों को उरई जिला जेल में डाल दिया.

खबरों के मुताबिक गधों के जेल जाने पर उसके मालिक ने जेलर से रिहाई की गुहार लगाई, जो काम न आई. बाद में एक स्थानीय नेता के कहने पर चार दिन के बाद इन गधों को छोड़ा गया. गधों के जेल से बाहर आते देख वहां मौजूद लोग भी हैरान हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement