Advertisement

'जिसकी गाड़ी, उसी का चालान', UP पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में समझाया ट्रैफिक रूल

यूपी पुलिस (UP Police) ने 'किसी का भाई किसी की जान' मूवी की तर्ज पर फिल्मी स्टाइल में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की. सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस का ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है. पुलिस ने लिखा- 'किसी का भाई, किसी की जान. अंडरएज ड्राइविंग करेगी नुकसान.'

यूपी पुलिस का ट्वीट वायरल यूपी पुलिस का ट्वीट वायरल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

सलमान खान (Salman Khan) की मच अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का क्रेज 'दबंग खान' के फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है. इस बीच यूपी पुलिस (UP Police) ने 'किसी का भाई किसी की जान' मूवी की तर्ज पर फिल्मी स्टाइल में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की. सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस का ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है. 

Advertisement

इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा है- 'किसी का भाई, किसी की जान. अंडरएज ड्राइविंग करेगी नुकसान.' साथ ही लोगों को सलाह दी गई कि गाड़ी चलाते समय बच्चों को 'पिछली सीट' पर ही बैठाएं. 

ट्वीट के साथ चार फोटोज भी शेयर की गई हैं. जिनमें बच्चे बाइक की अगली सीट पर बैठे हैं. दो फोटोज में तो बच्चे गाड़ी चलाते दिख रहे हैं. इन फोटोज पर लिखा है- 'जिसकी गाड़ी, उसी का चालान.' 

इन्हीं सब चीजों से बचने के लिए और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यूपी पुलिस अक्सर ऐसे पोस्ट करती रहती है. फिलहाल, इस ट्वीट को अबतक 15 हजार से अधिक व्यूज मिले चुके हैं. सैकड़ों लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- सलामत रखें सबकी जान. दूसरे ने लिखा- किसी का भाई, किसी जान. ट्रैफिक रूल बचाएंगे सबकी जान. तीसरे यूजर ने कहा- गुड वर्क यूपी पुलिस. एक अन्य यूजर ने कहा- फिल्मी स्टाइल में जागरूक किया. 

Advertisement

जब 'नाटू नाटू' गाने पर यूपी पुलिस ने किया था मजेदार ट्वीट

RRR मूवी के 'नाटू नाटू' गाने के गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने पर भी यूपी पुलिस ने एक ट्वीट किया था, जो काफी वायरल हुआ था. इसमें UP Police ने 'नाटू-नाटू' गाने की तर्ज पर लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया था. 

 
जब अमिताभ बच्चन को किया बर्थडे विश 

 

इसी तरह यूपी पुलिस ने अमिताभ बच्चन को उनके बर्थडे पर दिलचस्प अंदाज में विश किया था. तब यूपी पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा था- 'जन्मदिन की शुभकामनाएं 'इंस्पेक्टर विजय'. आप रील लाइफ में और हम रियल लाइफ में कर्त्तव्य और सत्यनिष्ठा के 'अग्निपथ' पर चलकर जुर्म के खिलाफ एक 'दीवार' बनकर 'खाकी' का नाम रोशन करते रहें.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement