Advertisement

ना जाने किस्मत में क्या... 10 प्रयास, 6 मेन्स, 4 इंटरव्यू, UPSC कैंडिडेट का छलका दर्द

सोशल मीडिया पर एक यूजर का ट्वीट वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में उसने बताया कि कैसे काफी कोशिशों के बाद भी वो सिविल सर्विस एग्जाम पास नहीं कर पाया. ट्वीट के जरिए यूजर ने अपना दुख साझा किया है. 

UPSC प्रतिभागी का ट्वीट हुआ वायरल (फोटो- ट्विटर/@kunalrv) UPSC प्रतिभागी का ट्वीट हुआ वायरल (फोटो- ट्विटर/@kunalrv)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • UPSC प्रतिभागी ने जाहिर की हताशा
  • आईएएस-आईपीएस ने किया रिप्लाई
  • यूजर्स ने भी बढ़ाया मनोबल

UPSC Exam Result 2021: यूपीएससी एगाम का रिजल्ट घोषित होने के बाद किसी के चेहरे खिल उठे, तो किसी को मायूसी हाथ लगी. जहां सफल प्रतिभागियों की खुशी का ठिकाना नहीं है, वहीं दूसरी ओर कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत तो की मगर वो UPSC में सफल नहीं हो पाए. ऐसे ही एक प्रतिभागी ने ट्विटर पर अपना दर्द बयां किया है. उसके ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है. कई यूजर्स ने कमेंट कर उसका मनोबल बढ़ाया है. 

Advertisement

दरअसल, सोशल मीडिया पर कुनाल विरुलकर (Kunal Virulkar Tweet on UPSC Result) का ट्वीट वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में उन्होंने बताया कि कैसे काफी कोशिशों के बाद भी वो सिविल सर्विस एग्जाम पास नहीं कर पाए. ट्वीट के जरिए कुनाल ने अपना दुख साझा किया है. 

'10 अटेंप्ट, 6 मेन्स, फिर भी UPSC में चयन नहीं'

UPSC प्रतिभागी कुनाल विरुलकर अपने ट्वीट में लिखते हैं- '10 अटेंप्ट, 6 मेन्स, 4 इंटरव्यू फिर भी यूपीएससी में चयन नहीं हो सका. ना जाने किस्मत में क्या लिखा है?' कुनाल के इस हताशा भरे ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्ट किया है. 

IAS अधिकारी जितिन यादव लिखते हैं- 'कुनाल, आप एक आत्मविश्वासी व्यक्ति हैं. आपके लिए इससे बेहतर कुछ लिखा गया है. बेजोड़ क्षमता और दृढ़ता आपके पास है.'

वहीं IPS दीपांशु काबरा ने कहा- 'चिंता मत करो, आपके भाग्य में कुछ और है. आप जीवन में सफल होंगे.' 

Advertisement

एक यूजर लिखा- कोशिश करते रहिए, कभी हार मत मानिए, सफलता मिलेगी एक दिन. खबर लिखे जाने तक कुनाल के इस ट्वीट को 25 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कर चुके हैं. हजारों लोगों ने कमेंट भी किए हैं. लोगों ने उनका मनोबल बढ़ाया है.

कई यूजर्स ने पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट को शेयर कर भी कुनाल का मनोबल बढ़ाया, जिसमें पीएम ने उन UPSC प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया है, जो इस बार सेलेक्ट नहीं हो पाए.

वैसे ये सिर्फ कुनाल का नहीं, बहुत से UPSC प्रतिभागियों का दुख होता है, जो अपनी क्षमता अनुसार जीतोड़ मेहनत कर यूपीएससी की तैयारी करते हैं मगर क्वालिफाई नहीं कर पाते. ऐसे में उनका हताश होना लाजमी है. हालांकि, कभी हार ना मानने का जज्बा ही उन्हें आगे लेकर जाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement