Advertisement

अमेरिका के इस नामी अधिकारी की मुसलामानों पर बातें थीं ही वायरल होने लायक, हो गईं: VIDEO

Stuart Seldowit: बराक ओबामा के पूर्व सलाहकार ने एक हलाल वूड वेंडर के खिलाफ इस्लाम विरोधी टिप्पणी की हैं. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. जिसके बाद वो हिरासत में लिए गए हैं.

ओबामा के पूर्व सलाहकार स्टुअर्ट सेल्डोविट्ज (तस्वीर- सोशल मीडिया) ओबामा के पूर्व सलाहकार स्टुअर्ट सेल्डोविट्ज (तस्वीर- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के पूर्व सलाहकार ने ऐसा काम किया है, जिसके कारण हर तरफ उनकी निंदा हो रही है. इसका खुलासा कुछ वीडियोज से हुआ. इनमें स्टुअर्ट सेल्डोविट्ज हलाल खाने का ट्रक चलाने वाले शख्स पर इस्लाम विरोधी टिप्पणी करते दिख रहे हैं. वह उसे वीडियो में 'आतंकवादी' कहते नजर आ रहे हैं. सेल्डोविट्ज का आरोप है कि फूड वेंडर ने फिलीस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के प्रति अपना समर्थन जताकर उसे उकसाने का काम किया है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस व्यक्ति पर इस्लाम विरोधी टिप्पणी की गई है, उसका नाम मोहम्मद हुसैन है. हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने हमास के समर्थन में बातें नहीं की थीं. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि सेल्डोविट्ज को बुधवार को हिरासत में लिया गया. उन पर गंभीर उत्पीड़न, हेट क्राइम और किसी का पीछा करने जैसे गंभीर अभियोग लगाए गए हैं.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियोज में सेल्डोविट्ज अलग अलग वक्त पर खाने के ट्रक पर दिखाई देते हैं. वो एक वीडियो में कहते हैं, 'अगर हमने 4000 फिलीस्तीनी बच्चों की हत्या की है, तब भी यह काफी नहीं है.' एक अन्य वीडियो में वो फूड ट्रक वाले शख्स को 'अज्ञानी' बोलते हुए नजर आते हैं. इसमें वो हुसैन से कहते हैं, 'तुम्हारा और तुम्हारे परिवार का मिस्र की सीक्रेट पुलिस के द्वारा उत्पीड़न किया जाना चाहिए.' 

Advertisement

सेल्डोविट्ज यहीं नहीं रुकते. वो आगे कुरान और पैगंबर मोहम्मद पर भड़काऊ टिप्पणी करते हैं. एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट इस वीडियो को चार लाख से अधिक लोगों ने देखा है. सेल्डोविट्ज की बात करें, तो उन्होंने लंबे वक्त तक अमेरिका के विदेश मंत्रालय में काम किया है. वह इजरायल और फिलीस्तीनी मामलों से जुड़े विभागों में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा ओबामा कार्यकाल में वो व्हाइट हाऊस के राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल के निदेशक थे.

उन्होंने अमेरिकी वेबसाइट डेली बीस्ट को पुष्टि करते हुए कहा कि वीडियो में दिख रहे शख्स वही हैं. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगा कि जो लोग आतंकवाद और निर्दोष लोगों की हत्या को सही मानते हैं, उन्हें जवाब दिया जाना चाहिए. वहीं सिटी एंड स्टेट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने किए के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि मैंने शायद कुछ ऐसी बातें कह दीं, जो मुझे नहीं कहनी चाहिए थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement