Advertisement

6 साल के बच्चे ने ओबामा को लिखी चिट्ठी...कहा सीरियाई रिफ्यूजी को मेरा भाई बना दो

चिट्ठी लिखने वाले बच्चे का नाम एलेक्स है और सीरियाई बच्चे का ओमरान दाकनीश. हमारे और आपकी तरह एलेक्स ने भी ओमरान की तस्वीर देखी. पर हमसे अलग उसने इस बच्चे को दोस्त बनाने का सोचा.

ओमरान दाकनीश ओमरान दाकनीश
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

आतंकवाद और चरमपंथ से पूरी दुनिया जूझ रही है. ऐसे में 6 साल के एक बच्चे की यह चिट्ठी, ठांठस देती है कि दुनिया में उम्मीद और इंसानियत अभी बाकी है.

कहने को तो उसकी उम्र सिर्फ 6 साल है लेकिन उसकी चर्चा संयुक्त राष्ट्र संघ में भी है. वजह सिर्फ इतनी है कि उसके लिए सीमाएं मायने नहीं रखतीं. वो मानता है कि दुनिया का हर बच्चा दोस्त बन सकता है. चाहे वो इराक का हो या फिर सीरिया का. उसके लिए नाम मायने नहीं रखता. वो लोगों को उनके नाम और मज़हब से नहीं पहचानता...इंसान को सिर्फ इंसान मानता है और इंसानों के साथ तो इंसानियत से ही पेश आना चाहिए...है न? 

Advertisement

6 साल के एक अमेरिकी बच्चे ने राष्ट्रपति बराक ओबामा को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में लिखा है "मैं सीरिया के उस रि‍फ्यूजी बच्चे को अपने घर में रखना चाहता हूं. उसे अपने परिवार का हिस्सा बनाना चाहता हूं." ये बात उसी सीरियाई बच्चे के लिए कही गई है जो खून से लथपथ, धूल में सना हुआ एक जगह चुपचाप में बैठा था. जिसकी तस्वीर ने दुनिया को एक बार फिर पत्थर मारा था और चेताया था कि ये सब बंद करो...लड़ाई बंद करो.

चिट्ठी लिखने वाले बच्चे का नाम एलेक्स है और सीरियाई बच्चे का ओमरान दाकनीश. हमारे और आपकी तरह एलेक्स ने भी ओमरान की तस्वीर देखी. पर हमसे अलग उसने इस बच्चे को दोस्त बनाने का सोचा.

जब बराक ओबामा ने ये चिट्ठी पढ़ी तो उनकी आंखें भर आईं. बड़े-बड़े और कूटनीतिक भाषण देने वाले ओबामा सिर्फ इतना ही बोल पाए कि ये एक बच्चे का खत है जिसने अभी निंदा करना नहीं सीखा है. उसे शक करना नहीं आता है और वो डरता नहीं है.

Advertisement

ओबामा का ये वीडियो फेसबुक पर 60 हजार से भी ज्यादा शेयर हो चुका है. खत का असर देखिए, यूं तो व्हाइट हाउस में बहुत सी चिट्ठियां आती होंगी लेकिन व्हाइट हाउस ने खुद इस चिट्ठी को पब्ल‍िश किया है.


एलेक्स ने अपने चिट्ठी की शुरुआत कुछ इस तरह की है...

डियर प्रेसीडेंट ओबामा,

क्या आपको वो बच्चा याद जिसे आप सीरिया से एंबुलेंस में लाए थे?

क्या आप कृपा करके उसे मेरे घर लाएंगे...हम आपका इंतजार करेंगे. आपके स्वागत में हम झंडे, फूल और गुब्बारे लेकर खड़े रहेंगे. हम उसे अपने परिवार का हिस्सा बनाना चाहते हैं. मै उसे अपना भाई बनाउंगा.

ओबामा ने इस चिट्ठी का जिक्र United Nations summit में भी किया. ओबामा ने जोर देकर कहा कि हम सभी को एलेक्स से बहुत कुछ सीखना है. बाद में व्हाइट हाउस ने एलेक्स को इस चिट्ठी के साथ रिकॉर्ड भी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement