Advertisement

महिलाओं की तरह सजने वाला पूर्व अमेरिकी अधिकारी फिर गिरफ्तार, एक ही अपराध तीसरी बार किया

ये शख्स अमेरिका की बाइडेन सरकार में पूर्व परमाणु अधिकारी है. उसे एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने तीसरी बार सेम अपराध को अंजाम दिया है.

बाइडेन सरकार में पूर्व अधिकारी रहा शख्स गिरफ्तार (तस्वीर- ट्विटर) बाइडेन सरकार में पूर्व अधिकारी रहा शख्स गिरफ्तार (तस्वीर- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

बाइडेन सरकार में पूर्व-परमाणु अधिकारी रहे सैमुएल ब्रिंटन एक बार फिर गिरफ्तार हो गए हैं. उन्हें बीते साल भी चोरी के मामले में पकड़ा गया था. ब्रिंटन खुद को नॉन बाइनरी बताते हैं, यानी पुरुष और महिला दोनों. फिलहाल वह पुलिस की कस्टडी में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में मेट्रोपॉलिटन वाशिंगटन एयरपोर्ट अथॉरिटी पुलिस के हवाले से बताया गया है कि ब्रिंटन ने बहुत बड़ी चोरी को अंजाम दिया है.

Advertisement

उन्होंने फरवरी, 2023 में वाशिंगटन डीसी के पास स्थित रोनाल्ड रीगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सामान की चोरी की थी और उसे अपने पास रख लिया. उन पर लास वेगास एयरपोर्ट पर भी सामान की चोरी करने का आरोप है. पीड़ितों में से एक तंजानिया की फैशन डिजाइनर अस्य खामसिन हैं. जिनका मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इस मामले में ब्रिंटन की गिरफ्तारी एक महीने के बाद हुई थी. इसके अलावा उन्होंने लास वेगास के हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी एक अन्य महिला का सामान चुराया था. उन्होंने पकड़े जाने पर इस महिला का सामान वापस कर दिया था. 

2018 में चोरी किए थे कपड़े
 
पूर्व परमाणु अधिकारी ब्रिंटन सितंबर 2022 में भी ऐसी ही चोरी कर चुके हैं. इस चोरी को मिनियापोलिस एयरपोर्ट पर अंजाम दिया गया था. वहीं तंजानिया की फैशन डिजाइनर के वकील पीटर हानसेन का कहना है कि ब्रिंटन के घर मिले कपड़ों की पहचान उनकी क्लाइंट ने की है. उन्होंने 2018 में चोरी हुए अपने कपड़े तब देखे, जब ब्रिंटन ने इन्हें पहनकर तस्वीरें शेयर की थीं.

Advertisement

फैशन डिजाइनर के डिजाइन हैंडमेड थे. जो वाशिंगटन डीसी में एक फैशन शो में दिखाने के लिए लाए गए थे. खामसिन ने ब्रिंटन पर सीधे तौर पर आरोप लगाने से इनकार किया है, लेकिन वह ये नहीं जानतीं कि ब्रिंटन तक उनके डिजाइन आखिर कैसे पहुंचे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement