Advertisement

'फैमिली हो तो ऐसी..', ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में उषा वेंस का बच्चा कर रहा था शरारत, लोगों ने लुटाया प्यार

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में जहां दुनियाभर की नजरें टिकी थीं. वहीं इस खास इवेंट के कई पल सोशल मीडिया पर छाए, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वाइस प्रेसिडेंट जे.डी. वांस की फैमिली ने.

उषा वांस की फैमिली ने लोगों का जीता दिल( Image Credit-@OliLondonTV) उषा वांस की फैमिली ने लोगों का जीता दिल( Image Credit-@OliLondonTV)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में जहां दुनियाभर की नजरें टिकी थीं. वहीं इस खास इवेंट के कई पल सोशल मीडिया पर छाए, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वाइस प्रेसिडेंट जे.डी. वांस की फैमिली ने.

मिराबेल की मासूमियत ने जीता दिल

इस समारोह के दौरान उषा वांस अपनी पांच साल की बेटी मिराबेल रोज को गोद में लिए नजर आईं. शपथ ग्रहण के समय मिराबेल अपने अंगूठे को चूसते और उंगलियों पर पट्टियां लगाए हुए दिखीं. उनकी यह मासूमियत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो गए.

Advertisement

विवेक और एवान ने की शरारतें

वांस के बड़े बेटे विवेक और एवान ब्लेन, जो एक जैसे नीले सूट पहने थे. समारोह में शरारत करते हुए कैमरे में कैद हुए. एक पल में विवेक ने अपनी मां उषा के बाल खींचे, जिसे उषा ने प्यार से संभाल लिया. उषा का यह अंदाज लोगों को बेहद सहज औरअपना सा लगा.

देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर वांस फैमिली की तारीफ

इंटरनेट पर उषा वांस और उनके परिवार की जमकर तारीफ हो रही है. एक यूजर ने लिखा की जब उषा ने बेटे का हाथ रोका और अपनी आंखों से कहा- 'बस करो!', वो पल बहुत खास था. वहीं, किसी और ने कहा की जे.डी. वांस, उषा और उनके बच्चे अब तक की सबसे प्यारी फैमिली लगी.


वांस फैमिली की यह सादगी और सहजता लोगों के दिलों को छू गई. अमेरिका की जनता ने उन्हें 'सबसे प्यारी फैमिली' का टैग दिया है.शपथ ग्रहण का यह पल न केवल अमेरिका के लिए ऐतिहासिक रहा, बल्कि वांस फैमिली की वजह से इसे और भी यादगार बना दिया गया।

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement