Advertisement

'मुझे तो लैंडिंग आती ही नहीं', उड़ती फ्लाइट के पायलट की बात से मचा हड़कंप

कल्पना कीजिए कि आप एक फ्लाइट में सफर कर रहे हैं. अचानक कॉकपिट से पायलट बाहर आता है और यात्रियों से कहता है कि उसे विमान को लैंड करने की ट्रेनिंग नहीं मिली है. ऐसे में यात्रियों की हालत कैसी होगी? फ्लाइट के अंदर का माहौल कैसा होगा? इसी अनुभव को एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर साझा किया.

Representative Image-Pexel.com Representative Image-Pexel.com
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

कल्पना कीजिए कि आप एक फ्लाइट में सफर कर रहे हैं. अचानक कॉकपिट से पायलट बाहर आता है और यात्रियों से कहता है कि उसे विमान को लैंड करने की ट्रेनिंग नहीं मिली है. ऐसे में यात्रियों की हालत कैसी होगी? फ्लाइट के अंदर का माहौल कैसा होगा? इसी अनुभव को एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर साझा किया.

यात्री ने लिखा कि उसने 8 अगस्त को पोर्टलैंड से जैक्सन होल के लिए फ्लाइट ली थी. लेकिन अचानक उसे पता चला कि पायलट को यह नहीं पता कि विमान को कैसे लैंड करना है.

Advertisement

पायलट को प्लेन लैंड करना नहीं आता?

वह आगे बताते हैं कि पायलट ने फ्लाइट में मौजूद सभी यात्रियों से कहा कि वह जैक्सन होल में फ्लाइट को लैंड करने में सक्षम नहीं है.हमें अपनी फ्लाइट को साल्ट लेक सिटी, यूटा की ओर डायवर्ट करना होगा. हम आपको आगे की जानकारी देते रहेंगे.

देखें पोस्ट

3 घंटे तक यात्रियों को करना पड़ा इंतजार

यूजर ने आगे बताया कि आखिरकार प्लेन साल्ट लेक पर लैंड हुई और सभी यात्रियों को करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा. कुछ घंटों बाद नया पायलट आया और फिर जैकसन होल पर हमारी फ्लाइट आखिरकार लैंड हुई. सभी यात्रियों की सांस में सांस आई. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर हम तय समय से तीन घंटे देरी से उतरे . यकीन कीजिए इसकी वजह एक ऐसा पायलट था जिसे प्लेन लैंड करना नहीं आता था.. यूजर के अनुसार, यह घटना अलास्का एयरलाइंस की थी, हालांकि पीपल न्यूज ने इसे स्काईवेस्ट एयरलाइंस बताया.

Advertisement

स्काईवेस्ट एयरलाइंस का पक्ष

स्काईवेस्ट एयरलाइंस ने एक बयान जारी किया. स्काईवेस्ट एयरलाइंस ने बताया पायलट विमान को लैंड करने के लिए पूरी तरह सक्षम था. कुछ कागजी कार्रवाई को पूरा करने के लिए विमान को डायवर्ट किया था.साथ ही एयरलाइन ने बताया की फ्लाइट को संचालित करने के लिए एक नया पायलट नियुक्त किया गया. हमारे एयरलाइन के सभी पायलट विमान को उड़ाने और लैंड करने के योग्य हैं. फ्लाइट को जैक्सन होल से टेक्निकल मिस्टेक की वजह से मोड़ा गया था. इसके लिए हम माफी चाहते हैं. भविष्य में ऐसा ना हो यह तय करने के लिए एयरलाइन रिव्यूव भी करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement