Advertisement

18 साल का दिखने के लिए हर साल 16 करोड़ का खर्च, सुबह 11 बजे डिनर, क्या है इस शख्स की असली उम्र?

ब्रायन अपनी उम्र घटाने पर काम कर रहे हैं. इसमें डॉक्टरों और एक्सपर्ट्स की पूरी टीम उनका साथ दे रही है. उन्होंने अपने शरीर को 18 साल के इंसान जैसा बना लिया है. वो सुबह 11 बजे ही डिनर कर लेते हैं.

कम उम्र का दिखने के लिए ट्रीटमेंट भी लेता है शख्स (तस्वीर- इंस्टाग्राम) कम उम्र का दिखने के लिए ट्रीटमेंट भी लेता है शख्स (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

ये शख्स जवान दिखने के लिए वो सब कुछ कर रहा है, जो इसके बस में है. ये एक्सरसाइज करने और ट्रीटमेंट कराने के साथ ही अपने खानपान का भी ध्यान रखता है. शख्स का नाम ब्रायन जॉनसन है. जो अमेरिका के कैलिफोर्निया में KernelCo बोयटेक कंपनी के सीईओ हैं. वो 18 साल का दिखने के लिए हर साल 16 करोड़ रुपये खर्च करते हैं. इसके साथ ही सुबह 11 बजे डिनर करते हैं. मतलब ये कि वो 11 बजे के बाद कुछ भी नहीं खाते. ये उनकी आखिरी मील होती है. 

Advertisement

ब्रायन से ट्विटर पर एक यूजर ने इसे लेकर सवाल पूछा था. दरअसल उन्होंने बताया था कि वो अपना आखिरी मील सुबह 11 बजे खाते हैं. इस पर एक यूजर ने कहा 'सुबह 11 बजे डिनर, कहीं गलत तो नहीं लिख दिया?' इसके जवाब में ब्रायन ने लिखा, 'मेरी दिन की आखिरी मील सुबह 11 बजे की होती है. मैं सुबह 6 बजे से 11 बजे तक ही खाता हूं.' इन्हें अपनी उम्र घटाने के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि ब्रायन अगर आगे भी अपने इस उद्देश्य में सफल हुए, तो साइंस में यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. 

क्या है असल उम्र?

ब्रायन जॉनसन वर्तमान में 45 साल के हैं. उन्होंने हाल में ही ये जानकारी दी थी कि वह शारीरिक तौर पर उम्र घटाने वाले एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के जरिए उन्होंने अपनी एपिजेनेटिक उम्र पांच साल एक महीने तक घटा दी है. इस प्रोजेक्ट को ब्रायन ने 'प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट' नाम दिया है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में बताया गया कि प्रोजेक्ट पर उनके साथ 30 डॉक्टर और मेडिकल एक्सपर्ट्स की टीम काम कर रही है, जिनका काम ब्रायन के शरीर के हर बदलाव पर ध्यान देना है. 

Advertisement

प्रोजेक्ट के अंतर्गत वो एक सख्त रूटीन को फॉलो करते हैं. वो चाहकर भी मांसाहारी खाना नहीं खा सकते. उन्हें 1977 कैलोरी लेनी होती है. एक घंटा वर्कआउट करते हैं और हर रोज एक ही समय पर सोने के लिए जाते हैं. उनकी सुबह 5 बजे ही शुरू हो जाती है. वो दो दर्जन अलग-अलग सप्लीमेंट्स लेते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement