Advertisement

'ओ हो हो...अच्छा जी', ट्रंप की बात पर कमला हैरिस के एक्सप्रेशन वायरल, बनने लगे Memes

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज हुए प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस एक दूसरे के आमने-सामने थे. अब डिबेट शुरू हुई तो लोगों को मीम मैटेरियल भी मिला. ये कुछ और नहीं बल्कि बहस के दौरान काफी फॉन्फिडेंट दिख रही कमला हैरिस के एक्सप्रेशंस थे.

फोटो- x@Hijkl4441 फोटो- x@Hijkl4441
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

अमेरिकी चुनावों में केवल आठ हफ्ते रह गए हैं. ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज हुए प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस एक दूसरे के आमने-सामने थे. इस दौरान दोनों ने नेताओं ने अमेरिका में बेरोजगारी की समस्या से लेकर भविष्य के रोड मैप पर अपनी बात रखी. इस डिबेट को ABC न्यूज ने होस्ट किया था. 90 मिनट की इस डिबेट में हैरिस और ट्रंप के बीच अबॉर्शन लॉ समेत कई मुद्दों पर जोरदार बहस हुई.  

Advertisement

अब डिबेट शुरू हुई तो लोगों को मीम मैटेरियल भी मिला. ये कुछ और नहीं बल्कि बहस के दौरान काफी फॉन्फिडेंट दिख रही कमला हैरिस के एक्सप्रेशंस थे.

दरअसल एक छोटे से वीडियो क्लिप में देखा गया कि बहस के दौरान ट्रंप के किसी स्टेटमेंट पर कमला ने ऐसे हाव भाव दिखाए कि लोगों को ध्यान खिंचा चला गया. जैसे ही ट्रंप ने कमला को 'मार्क्सिस्ट' करार दिया तो वे पलटकर जवाब देने की जगह शांत रहीं. हालांकि, उनके भाव कुछ ऐसे थे जैसे वह ट्रंप पर मन ही मन तंज करते हुई कह रही हों- 'ओ हो हो... अच्छा जी...'

 
डिबेट के दौरान डोनाल्ड ट्रंप हैरिस के खिलाफ पर्सनल अटैक करते दिखे. अमेरिकी अर्थव्यवस्था के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने हैरिस और उनके पिता को मार्क्सवादी कहा.

Advertisement

ट्रंप ने कहा,'तीन साल पहले और चार साल पहले वह जो भी मानती थी, वह सब खत्म हो चुका है. अब वह मेरे दर्शनशास्त्र की ओर जा रही है. वह एक मार्क्सवादी हैं. हर कोई जानता है कि वह एक मार्क्सवादी हैं. उनके पिता अर्थशास्त्र में मार्क्सवादी प्रोफेसर हैं. उन्होंने हैरिस को अच्छी शिक्षा दी.'

इस बात पर हैरिस के एक्सप्रेशंस का वीडियो और तस्वीरें पूरे ट्विटर पर वायरल हैं और लोग उसके साथ ढेरों मीम्स बना रहे हैं.

डिबेट के दौरान दोनों उम्मीदवार अबॉर्शन यानी महिलाओं के गर्भपात के मामले पर भी एक-दूसरे से भिड़ते दिखे.  एक ओर ट्रंप जहां गर्भपात की नीति का बचाव कर रहे थे. वहीं, कमला हैरिस ने इसे महिलाओं का अधिकार बताया. उन्होंने कहा कि ट्रंप महिलाओं को न बताएं कि उन्हें अपने शरीर के साथ क्या करना है.

हैरिस ने डिबेट के दौरान ये भी कहा कि अगर वो जीतती हैं तो Bipartition Border Bill को पास करवाना उनकी प्राथमिकता होगी. यह बिल अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवासियों के प्रवेश को प्रतिबंधित करेगा.

इसी दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने जो बाइडेन पर निशान साधते हुए कहा, 'डेमोक्रेट्स ने उन्हें कुत्ते की तरह चुनाव अभियान से बाहर निकाल दिया.' हमारे पास एक ऐसा राष्ट्रपति है जो यह भी नहीं जानता कि वह जिंदा है.' इसके पलटवार में हैरिस ने कहा'आप जो बाइडेन के खिलाफ नहीं, बल्कि मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement