Advertisement

अचानक हाईवे पर होने लगी 'नोटों की बारिश', गाड़ियां खड़ी कर लूटने लगे लोग

संयुक्त राज्य अमेरिका की एक सड़क पर उस समय अजीब हालात हो गए जब सड़क पर नोट का ढेर लग गया ज‍िसे लूटने के ल‍िए लोगों में भगदड़ मच गई.

हाइवे पर ग‍िरे नोटों को लूटता एक शख्स. हाइवे पर ग‍िरे नोटों को लूटता एक शख्स.
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 21 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST
  • सड़क पर ब‍िखरे नोट लूटने की मची होड़
  • बख्तरबंद वाहन से गिरे करंसी के बैग

संयुक्त राज्य अमेरिका में दक्षिणी कैलिफोर्निया फ्रीवे पर शुक्रवार को एक बख्तरबंद ट्रक से पैसे का बैग गिर गया. इसके बाद नकदी लूटने की होड़ मच गई. नकदी लूटने में हाथापाई भी हुई. अधिकारियों के अनुसार, ये घटना शुक्रवार सुबह 9:15 बजे हुई जब बख्तरबंद ट्रक सैन डिएगो से फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्प के एक कार्यालय की ओर जा रहा था.

ट्रक में कई बैग टूट गए, जिससे दक्षिणी कैलिफोर्निया के कार्ल्सबैड में प्रमुख सड़क पर करंसी ब‍िखर गई. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लोगों को नकदी उठाते हुए दिखाया गया है जबकि कुछ लोग नकदी के ढेर को पकड़ रहे थे और नोट फेंक रहे थे. ये मुख्य रूप से एक डॉलर और 20 डॉलर के नोट थे. हालांकि, अधिकारियों ने लोगों से नकदी सौंपने का आग्रह किया है.

Advertisement
सड़क पर ब‍िखरी करंसी को उठाते लोग.

बॉडी बिल्डर, डेमी बागबी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फुटेज पोस्ट किए और कहा, "यह सबसे पागल चीज है जिसे मैंने कभी नहीं देखा है, सचमुच हर कोई फ्रीवे से पैसे निकालने के लिए फ्रीवे पर रुक गया."

हालांकि अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कितना पैसा खो गया था. सैन डिएगो यूनियन-ट्रिब्यून के अनुसार, कई लोगों ने शुक्रवार दोपहर तक सीएचपी को नकदी वापस कर दी थी. घटना को लेकर सार्जेंट कर्टिस मार्टिन ने कहा, " बख्तरबंद ट्रक के दरवाजों में से एक खुला और नकदी के बैग बाहर गिर गए."

पैसे लेने वालों पर लग सकता है आपराधिक आरोप

घटनास्थल पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सार्जेंट मार्टिन ने चेतावनी दी थी कि पैसे लेने वाले किसी भी अन्य व्यक्ति को आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ सकता है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों की ओर से बनाए गए वीडियो का जिक्र करते हुए सार्जेंट मार्टिन ने कहा कि सीएचपी और एफबीआई मामले की जांच कर रहे हैं. घटना के दो घंटे के भीतर कैलिफोर्निया हाईवे को फिर से खोल दिया गया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement