Advertisement

क्यों 'Another Round' चिल्ला रहा था Vadodara Accident का आरोपी, कमरे में मिला कनेक्शन

13 और 14 मार्च की दरमियानी रात गुजरात के वडोदरा में हुई हिट एंड रन की घटना पूरे देश में गूंज रही है. वडोदरा शहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 20 वर्षीय रक्षित चौरसिया ने अपनी कार चार लोगों पर चढ़ा दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. लेकिन हादसे के बाद उसका रवैया चौंकाने वाला था. जैसे ही दुर्घटना हुई, वह कार से बाहर निकला और तीन शब्द चिल्लाने लगा— 'Another Round', 'निकिता' और धार्मिक नारा.

 वडोदरा में  हिट एंड रन मामले के वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर वडोदरा में हिट एंड रन मामले के वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर
दिग्विजय पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

13 और 14 मार्च की दरमियानी रात गुजरात के वडोदरा में हुई हिट एंड रन की घटना पूरे देश में गूंज रही है. वडोदरा शहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 20 वर्षीय रक्षित चौरसिया ने अपनी कार चार लोगों पर चढ़ा दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. लेकिन हादसे के बाद उसका रवैया चौंकाने वाला था. जैसे ही दुर्घटना हुई, वह कार से बाहर निकला और तीन शब्द चिल्लाने लगा- 'Another Round', 'निकिता' और एक धार्मिक नारा था.

Advertisement

रक्षित चौरसिया फिलहाल पुलिस हिरासत में है.अब उसके बारे में कई बातें सामने आ रही हैं, जिनमें सबसे बड़ा सवाल यही है कि वह 'Another Round, Another Round' क्यों चिल्ला रहा था? आखिर क्या है 'Another Round' का कनेक्शन?

फिल्म ‘Another Round’ से क्या है कनेक्शन?

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. घटना के दिन रक्षित एक्सीडेंट के बाद लगातार 'Another Round, Another Round' चिल्ला रहा था. जब पुलिस ने उसके किराए के मकान की तलाशी ली, तो वहां से हॉलीवुड फिल्म 'Another Round' का पोस्टर मिला.

देखें इस मामले में ये रिपोर्ट

सूत्रों के मुताबिक, रक्षित इस फिल्म से प्रभावित था और इसकी कहानी को अपनी जिंदगी में उतारने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, इस बारे में पुलिस ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है.

जब पुलिस से पूछा गया कि रक्षित 'Another Round' क्यों चिल्ला रहा था? उसके घर से क्या-क्या चीजें बरामद हुईं? और निकिता नाम की लड़की का इस मामले से क्या संबंध है तो पुलिस ने सिर्फ इतना कहा कि जांच जारी है.

Advertisement

'Another Round' फिल्म की कहानी

लल्लनटॉप की रिपोर्ट के मुताबिक, 'Another Round' की कहानी चार दोस्तों की है, जिनकी जिंदगी में कुछ खास करने को नहीं होता. फिर उन्हें एक थ्योरी के बारे में पता चलता है कि अगर शरीर में एक निश्चित स्तर पर शराब की मात्रा बनी रहे, तो जिंदगी बेहतर हो सकती है और आत्मविश्वास बना रहता है. शुरुआत में सबकुछ सही चलता है, लेकिन धीरे-धीरे शराब की मात्रा बढ़ने लगती है, और इन चारों दोस्तों की जिंदगी पूरी तरह से बिगड़ जाती है. यह मूवी 24 सितंबर 2020 को रिलीज़ हुई थी।

'डेनिश अभिनेता मैड्स मिकेलसन अभिनीत फिल्म 'Another Round' ने 93वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता. हालांकि, इसकी कहानी रक्षित चौरसिया और 'हादसे' से मिलती-जुलती है या नहीं, यह आपको तय करना है.

 कानून का छात्र है रक्षित

रक्षित कानून का छात्र था और वाराणसी से वडोदरा आकर पढ़ाई कर रहा था. वह महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ यूनिवर्सिटी में चौथे वर्ष का छात्र था. इस घटना के बाद रक्षित को यूनिवर्सिटी से निकालने की मांग तेज हो गई है.

वहीं, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने पुष्टि की कि रक्षित यूनिवर्सिटी का छात्र था और उसके खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी इस मामले में नियमों के तहत उचित कार्रवाई करने पर विचार कर रही है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement