Advertisement

दिलजलों के लिए इस कंपनी का खास ऑफर, 'धोखेबाज मोहब्बत' को टॉयलेट में फ्लश करने का मौका

Valentine's Day: हू गिव्स ए क्रैप नाम की एक कंपनी ने  वेलेंटाइन डे पर लोगों को अपने टूटे रिश्ते भुलाने के लिए और आगे बढ़ने के लिए खाम मौका दे रही है. ये ऑफर खास उन लोगों के लिए है जिन्हें प्यार में धोखा मिला है और फिर रिश्ते टूटे हैं.  

कंपनी का वैलेंटाइन पर नया ऑफर कंपनी का वैलेंटाइन पर नया ऑफर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

इस वक्त दुनिया भर में वैलेंटाइन वीक मनाया जा रहा है. बुधवार को रोज डे था, गुरुवार को प्रपोज डे और आज है चॉकलेट डे. वहीं वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाएगा. इसे लेकर दुनिया भर में तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं. लोगों को अलग अनुभव देने के लिए तमाम तरीके अपनाए जा रहे हैं. वहीं कई कंपनियां भी इस सप्ताह में कमाई का मौका नहीं छोड़ रहीं और अलग- अलग ऑफर निकाल रही हैं.

Advertisement

इसी कड़ी में हू गिव्स ए क्रैप नाम की एक कंपनी ने  वेलेंटाइन डे पर लोगों को अपने टूटे रिश्ते भुलाने के लिए और आगे बढ़ने के लिए खाम मौका दे रही है. ये खास उन लोगों के लिए है जिन्हें प्यार में धोखा मिला है और फिर रिश्ते टूटे हैं.  

 हू गिव्स ए क्रैप, दरअसल एक रिसाइकिल टॉयलेट पेपर कंपनी है. कंपनी का कहना है कि लोग इस वैलेंटाइन डे पर अपनी धोखेबाज मोहब्बत को फ्लश करके अपना गुस्सा निकाल सकते हैं और मूवऑन कर सकते हैं.

कंपनी लोगों को पुराने लव लेटर्स, कार्ड्स, या फिर व्हाटसएप चैट के प्रिंटआउट को टॉयलेट रोल में तबदील कर बेच रही है. ताकी लोग इसे यूज करके फ्लश कर सकें और अपनी पुरानी बुरी यादों को भी.

कंपनी ने जो ऑफर निकाला है उसका नाम है- 'फ्लश योर एक्स' . कंपनी ने प्रमोशन की वेबसाइट पर कहा, "आपके अपनी बुरी यादों की दराज में पड़े लव लेटर हमें मेल करें और हम उन्हें प्रोक्शन तक पहुंचाएंगे, जहां हम जादुई रूप से उनके टॉयलेट पेपर में बदल देंगे. क्योंकि ऐसी बुरी यादों को वहीं रखना ठीक है जहां उनकी जगह है. कंपनी संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में अपने पते पर भेजे गए प्रेम पत्र एक्सेप्ट कर रही है. पत्र 29 फरवरी तक एक्सेप्ट किए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement