Advertisement

Valentine’s Day पर 240 साल पुरानी जेल में जाएंगे कपल्स? मिल रहा ये खास ऑफर

Ancient Jail Offer on Valentine's Day: ये जेल करीब 240 साल पुरानी है. यहां वैलेंटाइन डे के मौके पर कपल्स के लिए खास ऑफर निकला है. वो यहां इस खास दिन पर आ सकते हैं.

वैलेंटाइन पर जेल दे रही खास ऑफर (तस्वीर- Pexels) वैलेंटाइन पर जेल दे रही खास ऑफर (तस्वीर- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

इस वक्त दुनिया भर में वैलेंटाइन वीक मनाया जा रहा है. बुधवार को रोज डे था और गुरुवार यानी आज प्रपोज डे है. वहीं वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाएगा. इसे लेकर दुनिया भर में तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं. लोगों को अलग अनुभव देने के लिए तमाम तरीके अपनाए जा रहे हैं.

कुछ ऐसा ही ये तरीका है. जिसमें जेल के भीतर ही इसका आयोजन होगा. अगर जेल में शादी हो सकती है, तो वैलेंटाइन डे आखिर क्यों नहीं मनाया जा सकता. 

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इसे ओल्ड इंग्लिश जेल या प्राचीन ऑक्सफोर्ड जेल भी कहते हैं. इसकी देखभाल करने वाले लोग कपल्स को यहां डिनर करने की सुविधा मुहैया करा रहे हैं.

सलाखों के पीछे डिनर करने के बदले कपल्स को 215 डॉलर (करीब 17 हजार रुपये) देने होंगे. इंग्लैंड की ऑक्सफोर्ड जेल कभी हजारों साल पहले एक टावर के तौर पर इस्तेमाल होती थी.

अब वही रेस्टोरेंट का काम करेगी. मेहमानों को कुख्यात आरोपियों के सेल में खाना खाने का मौका मिलेगा. इन सेल में हत्या की आरोपी मैरी ब्लांडी और एन ग्रीनी भी रही हैं. 

यहां लोगों को खाने में वेज और नॉन-वेज दोनों तरह का खाना मिलेगा. रेस्टोरेंट को लाल गुलाब के फूलों से सजाया जाएगा.

शुरुआत में साल 1073 में इस जेल को चिकित्सा के लिए इस्तेमाल किले के रूप में जाना जाता था. इस इमारत को 1642 से 1651 तक इंग्लिश गृहयुद्ध के दौरान भारी क्षति भी हुई.

Advertisement

जिसके बाद इसे 1785 से 1996 तक जेल के तौर पर इस्तेमाल किया जाने लगा. ऑक्सफोर्ड जेल तब से एक पर्यटन स्थल और शैक्षिक केंद्र बन गई है, जिसमें कई तरह के खास कमरे भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement