Advertisement

सफाई के दौरान मिल गई 33 लाख की ये चीज, कर्मचारी हैरान

सफाईकर्मी लड़की को घर की सफाई के दौरान 33 लाख रुपए से ज्‍यादा की कीमत का ए‍क दुर्लभ सिक्‍का मिला. इस सिक्‍के की कीमत के बारे में जब लड़की ने रिसर्च किया तो वह हैरान रह गई. लड़की ने कहा कि सिक्‍के पर मालिकाना हक घर के असल मालिक का ही होगा.

सफाई के दौरान महिला को मिला सिक्‍का (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी) सफाई के दौरान महिला को मिला सिक्‍का (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

सफाई करने वाली लड़की उस समय हैरान रह गई, जब उसे घर के अंदर से 33 लाख रुपए से भी ज्‍यादा की कीमत का एक सिक्‍का मिला. जब लड़की को सिक्‍के की असल कीमत के बारे में पता चला तो उसे खुद भी यकीन नहीं हुआ. हालांकि, लड़की ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया कि सिक्‍के पर असल हक घर के मालिक का ही है. ऐसे में लड़की की ईमानदारी ने कई लोगों का दिल जीत लिया. 

Advertisement

news.com.au की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी में सामने आया. 20 साल की चार्लोट बोसनक्‍वेट सिडनी में रहती हैं. वह सफाई करने का काम करती हैं. टिकटॉक पर भी वह वीडियो शेयर करती हैं. 

टिकटॉक पर चार्लोट ने कहा कि वह एक घर में सफाई कर रही थीं. जैसे ही उन्‍होंने सफाई करने के लिए कालीन उठाया, उनको 1930 का सिक्‍का मिल गया. बताया जा रहा है कि यह सिक्‍का बेहद दुर्लभ है. 

सफाई के दौरान मिला सिक्‍का (क्रेडिट: टिकटॉक)

चार्लोट ने इस सिक्‍के को लेकर खुद भी रिसर्च किया है. उनका कहना है कि इस सिक्‍के की कीमत 33 लाख रुपए से ज्‍यादा हो सकती है. सिक्‍के की कंडीशन पर इसकी कीमत तय होगी. 

लाखों की कीमत का सिक्‍का मिलने के बावजूद चार्लोट ने कहा कि यह सिक्‍का उनका नहीं हैं. जिसके घर में यह सिक्‍का मिला, इसका मालिकाना हक उनका ही रहेगा.

Advertisement

जब 1929 से 1939 के बीच दुनिया के कई देश आर्थिक संकट का सामना कर रहे थे, तब ऑस्‍ट्रेलिया में 1930 में इस तरह के 1500 सिक्‍के प्रचलन में आए थे. यही वजह है कि चार्लोट को जो सिक्‍का मिला है, उसे कीमती माना जा रहा है.

चार्लोट सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं (क्रेडिट: टिकटॉक)

जब 50 लाख रुपए का बिका सिक्‍का
याहू न्‍यूज के मुताबिक, 1930 का ही एक सिक्‍का पिछले साल नीलामी में 50 लाख रुपए का बिका था. साल 2019 में 1930 का ही एक अन्‍य दुर्लभ सिक्‍का अप्रत्‍याशित कीमत में बिका था. सिक्‍के को साढ़े नौ करोड़ से ज्‍यादा की कीमत मिली थी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement