Advertisement

वंदे भारत में एक 'बीड़ी' की वजह से मचा कोहराम, जान बचाने के लिए लोगों ने तोड़े शीशे- VIDEO

शख्स तिरूपति से ट्रेन में चढ़ा था और उसने खुद को सी-13 कोच के टॉयलेट में बंद कर लिया. बाद में जब उसने टॉयलेट के अंदर बीड़ी जलाई, तभी एयरोसोल फायर एक्सटिंग्विशर सक्रिय हो गया.

वंदे भारत में बीड़ी पीते पकड़ा गया शख्स (तस्वीर- ट्विटर) वंदे भारत में बीड़ी पीते पकड़ा गया शख्स (तस्वीर- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

एक यात्री को वंदे भारत एक्सप्रेस से गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला बुधवार का है. उसे ट्रेन के टॉयलेट में धूम्रपान करते पकड़ा गया था. जिससे फायर अलार्म बज गया. पूछने पर पता चला कि वो बीड़ी पी रहा था. आरोपी तिरूपति-सिकंदराबाद ट्रेन के टॉयलेट में खुद को बंद करके बीड़ी पी रहा था. वो तिरूपति से ट्रेन में चढ़ा था और उसने खुद को C-13 कोच के टॉयलेट में बंद कर लिया था. बाद में जब उसने टॉयलेट के अंदर बीड़ी जलाई, तभी एरोसोल फायर एक्सटिंग्विशर सक्रिय हो गया.

Advertisement

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ट्रेन के कैबिन में धुंआ भरा हुआ दिख रहा है. वहीं लोगों को ट्रेन से बाहर निकाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें- '7 फुट हाइट, पीली आंखें...' यहां Aliens के हमले का दावा, खौफ में रातभर जाग रहे लोग- VIDEO

इसके बाद आरोपी यात्री को नेल्लोर में रेलवे पुलिस बल ने हिरासत में ले लिया और रेलवे अधिनियम के अनुसार उसके खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू की जाएगी. कहा जा रहा है कि आरोपी बिना टिकट के यात्रा कर रहा था.

अपनेआप सक्रिय हो जाता है फायर अलार्म  
 
घटना के कारण ट्रेन को करीब आधे घंटे तक रोकना पड़ा. मंडल रेल प्रबंधक विजयवाड़ा के अनुसार, 'एक यात्री ने C13 के टॉयलेट के अंदर धूम्रपान किया. उन्होंने कहा, 'धूम्रपान का पता चलने पर फायर अलार्म खुद से सक्रिय हो जाता है. उस यात्री को नेल्लोर में आरपीएफ ने हिरासत में लिया है. उचित कार्रवाई की जाएगी.' इस वीडियो को 32 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग इसे काफी शेयर कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

Advertisement

दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) जोन के वियजवाड़ा डिवीजन के अधिकारी ने कहा, 'एक अनाधिकृत यात्री तिरूपति से ट्रेन में चढ़ा और उसने खुद को C-13 कोच के टॉयलेट में बंद कर लिया. उसने टॉयलेट के अंदर धूम्रपान किया, जिसके कारण टॉयलेट के अंदर एक एरोसोल फायर एक्सटिंग्विशर एक्टिवेट हो गया.'

कैसे टूटे ट्रेन के शीशे?

जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि लोगों को ट्रेन से बाहर निकाला जा रहा है. धुंआ काफी ज्यादा है. एक महिला कहती सुनाई देती है, 'पता नहीं चल रहा कि क्या हुआ है.' इसके अलावा कुछ लोग फायर अलार्म बोलते सुने जा सकते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के शीशे भी टूटे हुए हैं. माना जा रहा है कि धुंआ देखकर यात्री डर गए, उन्हें लगा कि ट्रेन में आग लग गई है, अपनी जान बचाने के लिए उन्होंने शीशे तोड़ दिए.  

ट्रेन में इतना धुंआ क्यों?

आरोपी शख्स इस बात से अनजान था कि ट्रेन में फायर अलार्म लगे हैं. वो टॉयलेट में गया और बीड़ी जलाकर पीने लगा. तभी अलार्म बजने शुरू हो गए. एक ऑटोमैटिक फायर एक्सटिंग्विशर ने अपना काम करना शुरू कर दिया, उससे एयरोसोल स्प्रे होने लगा और उसी से पूरे कंपार्टमेंट में धुंआ छा गया. एयरोसोल उस कंटेनर को कहा जाता है, जिसमें लिक्विड सबस्टांस को काफी प्रेशर में रखा जाता है. जब बटन प्रेस होता है, तो लिक्विड एक स्प्रे के तौर पर बाहर आने लगता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement