Advertisement

वंदे भारत में परोसी गई दाल में मिला 'कॉकरोच', ट्रेन के डिब्बे में ही हुआ जमकर बवाल

वंदे भारत ट्रेन के खाने में कॉकरोच मिलने की घटना सामने आई है, जो तेजी से वायरल हो रही है.

Photo: Divyesh Wankhedkar/X) Photo: Divyesh Wankhedkar/X)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें आइसक्रीम में कानखजूरा, चिप्स में मेंढक, और फ्लाइट के खाने में ब्लेड मिलने की घटनाएं दिखती हैं. ऐसी खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं, जहां लोग ट्रेन या रेस्टोरेंट के खाने पर ऐतराज जताते हुए वीडियो बनाते हैं. लेकिन ताजा मामले में ट्रेन के खाने में कॉकरोच मिलने की घटना सामने आई है, जो तेजी से वायरल हो रही है.

Advertisement

क्या है मामला
दरअसल मामला एक शिरडी से मुंबई जा रहे  वंदे भारत एक्सप्रेस का है. जहां एक परिवार ने वंदे भारत एक्सप्रेस का ये अनुभव सोशल मीडिया साइट X  पर शेयर किया. परिवार के एक सदस्य रिक्की जेसवानी ने X पर लिखते हुए दावा किया की वंदे भारत में परोसी गई दाल में 'मरा हुआ कॉकरोच' मिला.उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर काफी रिएक्शन देखने को मिले.

देखें रिक्की जेसवानी का पोस्ट:

इसी बीच, X यूजर दिव्येश वानखेडकर ने इस घटना से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिन्हें जेसवानी ने भी रीपोस्ट किया. इन तस्वीरों में IRCTC को टैग किया गया, जिसमें जेसवानी द्वारा दर्ज की गई शिकायत और दूषित दाल की तस्वीरें शामिल थीं. इसके साथ ही, वीडियो में जेसवानी के बेटे को भारतीय रेलवे के अधिकारी से ट्रेन में यात्रियों को परोसे गए खाने की क्वालिटी पर शिकायत करते हुए भी देखा गया.

Advertisement

देखें वीडियो:

वीडियो में वह कहते हैं, मैं दही नहीं खा सका. जब मैं खाना खा रहा था और दाल मेरे मुंह में थी, तो मेरी चाची ने बताया कि उसमें एक कॉकरोच मिला है. मेरे 80 साल के दादा ने भी वही खाना खाया. क्या आप लोग भी यही खाना खाते हैं?'

IRCTC ने दिया जवाब

इस मामले में IRCTC ने वानखेडकर की X पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि सर्विस प्रोवाइडर पर जुर्माना लगाया गया है. आपको हुई इस असुविधा के लिए खेद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement