Advertisement

जिस महिला पर अश्लीलता फैलाने का मुकदमा, वह कोर्ट के बाहर फिर हुई टॉपलेस

जानवरों के हितों के लिए काम करने वाली एक महिला ने कोर्ट के बाहर आकर टॉपलेस होकर प्रदर्शन किया, वह पहले भी ऐसा कर चुकी हैं. मामला ऑस्‍ट्रेलिया के पर्थ का है.

Tash Peterson with her Boyfriend (Facebook) Tash Peterson with her Boyfriend (Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST
  • ऑस्‍ट्रेलिया के पर्थ में सामने आया मामला
  • महिला पहले भी कर चुकी है ऐसा प्रदर्शन

जिस अपराध के लिए मुकदमा चल रहा हो, ठीक वही अपराध कोई शख्‍स दोहरा दे तो इस बारे में आप क्‍या कहेंगे? लेकिन एक 28 साल की वेगन एक्टिविस्‍ट ताश पीटरसन ने ऐसा ही किया है. पीटरसन पर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के एक मार्केट में टॉपलेस होकर प्रदर्शन करने के मामले में मुकदमा चल रहा है. इस मुदकमे की सुनवाई के ठीक बाद महिला ने एक बार फिर टॉपलेस होकर कोर्ट के बाहर ही प्रोटेस्ट किया. उनके साथ एक और महिला भी थी और एक पुरुष भी था. इन तीनों की पहचान एनिमल राइट्स एक्टिविस्‍ट के तौर पर हुई है. 

Advertisement

डेलीमेल की खबर के अनुसार ये वाक्‍या पर्थ मजिस्‍ट्रेट कोर्ट के बाहर का है. जहां महिला ने मंगलवार को ऐसा किया. महिला ने कहा, 'मैं डेयरी इंडस्‍ट्री के बारे में सच बोलने की कोशिश कर रही हूं, डेयरी इंडस्‍ट्री से जुड़े जानवर अपने बच्‍चों के लिए रो रहे हैं. उनके रोने की आवाज सुननी चाहिए'.

वहीं पीटरसन के साथ एक और महिला ने टॉपलेस होकर प्रदर्शन किया. इस महिला के हाथ में एक साइन बोर्ड था, जिस पर लिखा हुआ था, 'जानवरों को खाने के लिए मारना अनैतिक है.'

2020 में भी किया था प्रदर्शन 
पर्थ के बोटशेड मार्केट में भी दिसंबर 2020 ताश पीटरसन ने बॉडी पर सफेद और काले रंग पेंट कर प्रदर्शन किया था. इस मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. एक बार फिर उन्‍होंने कोर्ट के बाहर आकर फिर वैसी ही हरकत कर डाली.

Advertisement

पर्थ में जब उन्‍होंने प्रदर्शन किया था तब एक स्‍टोर में खड़े होकर ताश पीटरसन दुकानदारों की ओर चिल्‍लाई थीं.  उन्‍होंने तब एक पोस्‍टर पकड़ रखा था, जिसमें लिखा था- 'गायों के साथ गलत हो रहा है ताकि मनुष्‍य उनका दूध पी सके.' उनके हाथ में एक और साइन बोर्ड भी था, जिस पर पर लिखा हुआ था, 'उन्‍होंने मेरा रेप किया और मेरे बच्‍चे चुराए ताकि तुम मेरा मांस खा सको.' 

कोर्ट के अंदर क्‍या हुआ
वैसे कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपने बचाव में कहा कि उन्‍होंने अपनी बॉडी पर क्रिएटिविटी दिखाई ताकि जानवरों के हित से जुड़ी बातों की ओर लोगों का ध्‍यान आकर्षित हो सके. वहीं कोर्ट के अंदर वे सारी सीसीटीवी फुटेज और उनके सोशल मीडिया अकाउंट को भी दिखाया गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement