Advertisement

Video: बिस्तर पर तकिए के अंदर छुपकर बैठा था जहरीला सांप, घरवालों के उड़े होश

सोने की तैयारी करते वक्त बिस्तर पर सांप दिख जाए, तो दिल दहलना तय है. दक्षिण अफ्रीका के स्टेलिनबॉश में एक परिवार के साथ ऐसा ही हुआ, जब उनके बिस्तर पर तकिए के नीचे एक खतरनाक केप कोबरा छिपा हुआ मिला. दक्षिण अफ्रीका के स्टेलिनबॉश में एक परिवार के लिए रात का समय डरावना सपना बन गया, जब उन्हें अपने बिस्तर पर तकिए के नीचे केप कोबरा जैसा खतरनाक सांप देखा.

तकिए के नीचे छिपा था खतरनाक सांप- (Image Credit-@stellenbosch_snake_removals) तकिए के नीचे छिपा था खतरनाक सांप- (Image Credit-@stellenbosch_snake_removals)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

सोने की तैयारी करते वक्त बिस्तर पर सांप दिख जाए, तो दिल दहलना तय है. दक्षिण अफ्रीका के स्टेलिनबॉश में एक परिवार के साथ ऐसा ही हुआ, जब उनके बिस्तर पर तकिए के नीचे एक खतरनाक केप कोबरा छिपा हुआ मिला.

दक्षिण अफ्रीका के स्टेलिनबॉश में एक परिवार के लिए रात का समय डरावना सपना बन गया, जब उन्हें अपने बिस्तर पर तकिए के नीचे केप कोबरा जैसा खतरनाक सांप देखा.

Advertisement

इस जहरीले सांप को देखते ही घरवालों के होश उड़ गए. तुरंत ही स्टेलिनबॉश स्नेक रिमूवल्स को फोन किया गया. सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञ एमिल रुसू ने मौके पर पहुंचकर सांप को संभाला.

एमिल ने इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप को पकड़ते हुए एमिल ने कहा, 'बिस्तर पर ऐसा मेहमान कोई नहीं चाहता.

देखें  वायरल वीडियो

सबसे खतरनाक सांपों में से एक है केप कोबरा

अफ्रीकन स्नेकबाइट इंस्टिट्यूट के मुताबिक, केप कोबरा दक्षिण अफ्रीका के सबसे खतरनाक सांपों में से एक है. इसे ब्लैक माम्बा के साथ सबसे ज्यादा जानलेवा माना जाता है. यह सांप कई घातक सांप काटने की घटनाओं के लिए जिम्मेदार होता है.केप कोबरा का जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है, जो सीधा तंत्रिका तंत्र पर असर करता है.यह जहर सांस लेने की प्रक्रिया को बंद कर सकता है, जिससे पीड़ित की फौरन मौत हो सकती है.

Advertisement

सांप पकड़ने वाले की फुर्ती ने बचाई जान

एमिल की तेजी और सावधानी से सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया गया. उन्होंने लोगों को चेतावनी दी है कि इस तरह के सांप बेहद जहरीले और आक्रामक होते हैं, ऐसी खतरनाक स्थिति में, हमेशा एक्सपर्ट की मदद लेना जरूरी है. बता दें, एमिल रॉसू सांप पकड़ने में माहिर हैं और उनका इंस्टाग्राम पेज 'Stellenbosch Snake Removals' इन कारनामों से भरा पड़ा है.एमिल की खासियत यह है कि वह सांपों को पकड़ने की ऐसी तकनीक अपनाते हैं, जिससे उन्हें कोई नुकसान न हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement