Advertisement

VIDEO: नशे में धुत TTE ने सरेआम महिला यात्री संग की बदसलूकी, बोला- बाप को बुलाओ...

रेलवे TTE ने एक महिला यात्री संग टिकट दिखाने के नाम पर पब्लिकली मिसबिहेव किया. यह TTE नशे में धुत था और सही से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. बातचीत करते हुए भी उसकी जुबान बुरी तरह लड़खड़ा रही थी. रेलवे ने आरोपी TTE को सस्‍पेंड कर दिया है.

TTE संतोष को भारतीय रेलवे ने निलंबित कर दिया है, वीडियो हो रहा है वायरल (Credit: Twitter) TTE संतोष को भारतीय रेलवे ने निलंबित कर दिया है, वीडियो हो रहा है वायरल (Credit: Twitter)
सगाय राज
  • बेंगलुरु ,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

नशे में धुत एक रेलवे ट्रेन टिकट एग्‍जामिनर (TTE) ने महिला यात्री संग सरेआम बदसलूकी की. TTE ने महिला यात्री को गलत तरीके से छूने की कोशिश की. यह शर्मनाक घटना बेंगलुरु के पास कृष्‍णराजापुरम रेलवे स्‍टेशन पर हुई. महिला बेंगलुरू-हावड़ा के बीच चलने वाली हमफसर एक्‍सप्रेस (ट्रेन नंबर 22863) में सवार थी.  

इस शर्मनाक वाकये पर भारतीय रेलवे (Indian Railway) का बयान भी आया है. रेलवे ने कहा कि आरोपी TTE की पहचान संतोष के तौर पर हुई है, उसकी हमसफर एक्‍सप्रेस ट्रेन में ड्यूटी नहीं लगी थी. बावजूद इसके TTE संतोष ने महिला यात्री को कथित तौर पर ट्रेन से नीचे उतार दिया. संतोष नशे में धुत था. रेलवे ने TTE संतोष को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement

दरअसल, करिश्‍मा बेहरा (Karishma behera) ने रेलवे TTE की हरकत के दो वीडियो 14 मार्च को ट्विटर पर शेयर किए थे. उन्‍होंने वीडियो के कैप्‍शन में लिखा- नशे में धुत TTE ने कृष्‍णराजापुरम रेलवे स्‍टेशन पर महिला यात्री को उतार दिया. जबकि वह कह रही है कि उसके पास टिकट है. उसने TTE को टिकट भी दिखाया, इसके बावजूद वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था. TTE ने महिला को खींचने की कोशिश की, उसके साथ दुर्व्‍यवहार किया. 

करिश्‍मा ने अपने ट्वीट में रेल मंत्री और सेंट्रल रेलवे को भी टैग किया और इस मामले में जांच की मांग की. 

 

Drunk TT pulled her at KJM . While the girl was telling she had her ticket, showed ticket to TT but TT didn't listen anything,pulled her and still misbehave with her.We need explanation for on duty drunk TT.@RailMinIndia@Central_Railway please take strict action against the TT. pic.twitter.com/UUjRcm8X1w

Advertisement
— Karishma behera (@karishma_behera) March 14, 2023

मुझे टिकट दिखाओ, यही काम है मेरा... 

ट्विटर पर जो दो वीडियो वायरल हुए हैं. पहले वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन रेलवे स्‍टेशन पर रुकी है. इस दौरान TTE महिला यात्री से लगातार बदतमीजी करने पर उतारु है. कथित तौर पर शराब के नशे में धुत होने के वजह से TTE ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था. इस दौरान एक सहयात्री युवक लोगों से कह रहा है कि सभी को महिला का साथ देना चाहिए. TTE इस दौरान महिला यात्री से बोला- जाओ इसके बाप को बुलाओ, मुझे टिकट दिखाओ...यही काम है मेरा. इस दौरान TTE ने महिला को गलत तरीके से छूने की कोशिश भी की. इस पर महिला यात्री ने आपत्ति जताई. 

दूसरे वीडियो में भी दिख रहा है कि TTE बदतमीजी करने पर उतारु रहा. इसमें भी उसने महिला को खींचने की कोशिश की. इस पर महिला यात्री गुस्सा हो गईं और उसने कहा- मेरे पास टिकट है, मुझे छूने की कोशिश मत करो. 

इसके बाद प्‍लेटफॉर्म पर मौजूद अन्‍य यात्री भी महिला के सपोर्ट में आ गए. इन लोगों ने महिला यात्री से कहा कि पुलिस को बुलाओ. लोगों के बीच खुद को फंसा देख TTE वहां से फुर्र हो गया. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement