Advertisement

'खत्म हो रहा है क्रिकेट...', Pat Cummins को नहीं पहचानते ऑस्ट्रेलिया वाले? VIDEO

इन दिनों ऑस्ट्रेलिया का एक वीडियो वायरल हुआ है जो कि हैरान करने वाला है. इसमें देखा गया है कि कैसे कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी पैट कमिंस और ट्रैविस हेड को नहीं पहचान पा रहे हैं , जबकि टीम ने हाल ही में वन डे क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था.

पैट कमिंस पैट कमिंस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

क्रिकेट भारत में सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले खेलों में से एक है.भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस और समर्थक खिलाड़ियों की पूजा करते हैं और उनकी जीत और हार को अपनी जीत मानकर जश्न मनाते हैं.यह खेल ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड,बांग्लादेश, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज आदि सहित अन्य देशों में भी लोकप्रिय है.

लेकिन इन दिनों ऑस्ट्रेलिया का एक वीडियो वायरल हुआ है जो कि हैरान करने वाला है. इसमें देखा गया है कि कैसे कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी पैट कमिंस और ट्रैविस हेड को नहीं पहचान पा रहे हैं , जबकि टीम ने हाल ही में वन डे क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था.

Advertisement

वीडियो की शुरुआत एक आदमी से होती है जो सड़क पर कई लोगों से सवाल पूछ रहा है.उसने पूछा, 'क्या आपने पैट कमिंस और ट्रैविस हेड के बारे में सुना है?' हैरानी की बात यह है कि ज्यादातर लोगों ने कहा कि उन्हें इन जाने माने क्रिकेटरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

केवल एक व्यक्ति ने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान को पहचाना लेकिन साथ ही कहा कि इस मामले पर उनका कोई विचार नहीं है. क्लिप के अंत में, एक भारतीय मूल के व्यक्ति ने कहा कि उसने विराट कोहली के बारे में सुना है, लेकिन इन दो स्टार क्रिकेटरों के बारे में नहीं.

एक्स यूजर @narsa. द्वारा साझा किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'आईसीसी के लिए कितनी शर्म की बात है, ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खत्म हो रहा है.' शेयर किए जाने के बाद से इसे पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और तीन हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.एक यूजर ने कहा,'क्रिकेट को भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में पसंद किया जाता है.'

Advertisement

एक अन्य ने लिखा,'सचमुच उनकी तरह लोग विराट कोहली के बारे में तो जानते हैं लेकिन अपने खिलाड़ियों के बारे में नहीं जानते.' एक तीसरे ने कहा, 'और हम उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं.ऑस्ट्रेलिया में एक कहावत है कि पीएम के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पद उनका क्रिकेट कप्तान है.यह देखकर बहुत आश्चर्य हुआ कि इतने सारे लोगों ने पैट कमिंस के बारे में नहीं सुना है'.एक व्यक्ति ने लिखा,'यह दुखद है.' एक अन्य ने कहा, 'दिल तोड़ने वाला है, क्रिकेट मर रहा है'. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement