Advertisement

प्राइवेट Jacuzzi में रोमांस कर रहे कपल का वीडियो वायरल, होटल पर उठे सवाल

हॉन्‍ग कॉन्‍ग के एक होटल में कमरे के बाहर मौजूद जकूजी में एक कपल रोमांस कर रहा था. इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया गया.

हॉन्‍ग कॉन्‍ग के होटल का वीडियो हुआ वायरल हॉन्‍ग कॉन्‍ग के होटल का वीडियो हुआ वायरल
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST
  • हॉन्‍ग कॉन्‍ग का बताया जा रहा है वीडियो
  • लोगों ने होटल की डिजायन पर उठाए सवाल

होटल के प्राइवेट Jacuzzi में कपल रोमांस कर रहा था. लेकिन किसी ने ऊंचाई से कपल का वीडियो रिकॉर्ड कर लीक कर दिया. सोशल मीडिया पर कपल का वीडियो वायरल होने के बाद होटल की डिजाइन पर अब लोग सवाल उठा रहे हैं.

कपल का वायरल वीडियो हॉन्‍ग कॉन्‍ग का बताया जा रहा है. कपल होटल के कमरे के बाहर एक Jacuzzi में नजर आ रहा है. हालांकि, इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने होटल की प्राइवेसी को लेकर सवाल उठाए हैं. 

Advertisement

यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि वीडियो कब का है और कहां रिकॉर्ड किया गया है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है वायरल वीडियो या तो होटल में रुके किसी शख्‍स ने ही बनाया है या फिर होटल के ही किसी कर्मचारी ने.

कुछ लोगों का कहना है कि यह होटल हॉन्‍ग कॉन्‍ग के नॉर्थ प्‍वाइंट में मौजूद है. जहां आमतौर पर होटल में प्राइवेट जकूजी की सर्विस मिलती है.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला जकूजी के किनारे बैठी हुई है और नूडल्‍स खा रही है. होटल की डिजाइन पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल भी उठाए. लोगों ने कहा कि जो लोग नीचे रुके हैं, उनकी कोई प्राइवेसी नहीं है. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया, 'इस तरह उन दोनों की गुपचुप तरीके से वीडियो बनाना बहुत ही खराब हरकत है.' 

Advertisement

हॉन्ग कॉन्ग में हैं सख्‍त कानून 
हॉन्ग कॉन्ग की सरकार ने इस तरह के अपराध पर लगाम लगाने के लिए क्राइम्‍स (अमेंडमेंट) ऑर्डिनेंस 2021 को 8 अक्टूबर को ही मंजूरी दी थी. इस कानून में किसी की अवैध तौर पर रिकॉर्डिंग करना, किसी के इंटीमेट पलों को देखना, किसी के सेक्‍सुअल फोटोज को सार्वजनिक करना या उसकी धमकी देने पर कड़ी सजा देने का प्रावधान है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement